Vestige Se Paise Kaise Kamaye:- दोस्तो आज के समय मे पैसे कमाने के लिए बिज़नेस बहुत ही महत्वपूर्ण आय का स्त्रोत है। चाहे वह छोटा बिज़नेस हो या बड़ा आप अच्छी ख़ासी इनकम जनरेज कर सकते है। अगर आप खुद का बिज़नेस नही शुरू कर सकते हैं तो आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ मिलकर भी काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते है। ऐसी ही एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे मे हम आपको बताने जा रहे है जिसका नाम Vestige है। यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। आप इस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके विभिन्न तरीको से पैसा कमा सकते है।
Vestige का एक बहुत बड़ा नेटवर्क मार्केट मे फैला हुआ है। भारत मे ऐसी बहुत सी मार्केटिंग कंपनियां उपलब्ध हैं जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग करके Vestige Se Paise Kaise Kamaye का अवसर प्रदान करती है। लेकिन Vestige आपको एक बेहतर सुविधा प्रदान करती है। अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर है। क्योकि आज के इस लेखन मे हम आपको Vestige के बारे मे बताएगें साथ ही आपको बताएगें कि Vestige Se Paise Kaise Kamaye

Vestige क्या है Vestige Se Paise Kaise Kamaye
Vestige एक भारती मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली मे स्थित है। यह कंपनी स्वास्थ्य, सौन्दर्य, ग्रोसरी और व्यक्तिगत देखभाल जैसे उत्पादो का व्यापार करती है। इस कंपनी की स्थापना साल 2004 मे हुई थी। इस कंपनी के माध्यम से लोग इसके प्रोडक्ट को प्रत्यक्ष रूप से बेचकर पैसा कमाते है। Vestige अपनी टीम के लोगो को बेचे गए प्रोडक्ट पर कमीशन आधारित एक निश्चित राशी प्रदान करती है।
Vestige भारत मे अपना एक बहुत बड़ा नेटवर्क स्थापित कर चुकी है। जो लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाने का अवसर प्रदान कर रही है। अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो Vestige आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है। क्योकि इस कंपनी मे लोगो को एक श्रृंखला प्रक्रिया मे जोड़ा जाता है। इससे लोगो को एक दूसरे के सपोर्ट से काम करने और पैसे कमाने का मौका मिलता है।
Groww App Se Paise Kaise Kamaye
Key Highlight of Vestige Se Paise Kaise Kamaye
आर्टिकल | Vestige Se Paise Kaise Kamaye |
कंपनी | Vestige |
कब शुरू की गई | साल 2004 |
मुख्यालय | नई दिल्ली |
कार्य | प्रोडक्ट सेलिंग |
श्रेणी | नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी |
भुगतान प्रक्रिया | कमीशन आधारित |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
Vestige कैसे Joint करें
अगर आप Vestige से पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस कंपनी को Join करना होगा। Vestige करने की प्रक्रिया बेहद सरल और आसान है। आप निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से Vestige कंपनी को ज्वाइन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Vestige की आधिकारिक वेबसाइट www.myvestige.com पर जाना है।

- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको Join Online का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको Terms and Condition पर टिक करन है और Sing Up पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद आपका Vestige पर अकाउंट बन जाएगा जो आपके ईमेल आईडी व मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से आपका आईडी व पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद आप अपनी इस आईडी और पासवर्ड की मदद से Vestige Application को Access कर सकते है।
- Vestige मे लॉगिन करने के बाद आपको कम से कम 1000 रुपये तक का कोई भी अपनी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट खरीदना होगा।
- इसके बाद Vestige पर आपका अकाउंट सक्रिय हो जाएगा।
- अब आप अपनी Vestige ID से किसी अन्य को भी जोड़ सकते है।
- जब भी वह कोई प्रोडक्ट खरीदता हैं तो आपको कंपनी की और से आपको कमीशन मिलने लगता है।
- इस प्रकार आप Vestige को ज्वाइन कर सकते है और पैसा कमा सकते है।
Vestige Network Marketing कैसे काम करती है
Vestige के अलावा जितनी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी काम करती हैं तो वह एक चेन सिस्टम पर काम करती है। अगर आप Vestige नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ते हैं तो आपको Vestige के किसी प्रोडक्ट को खरीदना होता है। यह प्रोडक्ट आपको कंपनी के हॉलसेल रेट पर मिलता है। इसके साथ आप Vestige मे ज्वाइन हो जाते है। इसके बाद अब आप अपनी चेन मे किसी अन्य व्यक्ति को इस कंपनी मे ज्वाइन करते हैं तो उस व्यक्ति द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट पर आपको कमीशन मिलता है। Vestige के हर प्रोडक्ट पर एक निर्धारित कमीशन होता है।
जैसे जैसे आप प्रोडक्ट को बेचते हैं या फिर आपकी चेन मे जुड़ा व्यक्ति अधिक से अधिक प्रोडक्ट बेचता हैं तो आपको उन सभी प्रोडक्ट से मिलने वाले कमीशन से ज्यादा लाभ होता है। आप Vestige मे जितने अधिक लोगो को जोड़ते हैं आप उतना ही अधिक कमीशन कमाते है। इसलिए Vestige कंपनी के साथ जुड़कर आपको अधिक से अधिक लोगो को इस कंपनी से जोड़ना होगा। इसके लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता या स्किल की आवश्यकता नही पड़ती है। यह एक प्रकार का नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस हैं जिससे लोग घर बैठे लाखो रुपये कमा रहे है।
Vestige मे किन प्रोडक्ट की बिक्री होती है
Vestige मे ऐसे कई महत्वपूर्ण प्रोडक्ट जो काफी लोकप्रिय है। आप इन प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते है। यहां पर हम आपको Vestige के उन सभी प्रोडक्ट की सूची प्रदर्शित करने जा रहे हैं जो कंपनी मे बिक्री के लिए उपलब्ध है। Vestige कंपनी के समस्त प्रोडक्ट की सूची इस प्रकार है।
- Men’s Grooming
- Women Hygiene
- Personal Care
- Oral Care
- Premium Skin Care
- Health Supplement
- Health Food
- Agri Product
- Business tools
- Ayurveda
- Home Care
- Air Purifier
- Water Purifier etc.
Vestige Se Paise Kaise Kamaye
तो मित्रो यहां तक हमने आपको बताया है कि Vestige क्या है और Vestige को कैसे ज्वाइन कर सकते है। अब हम आपको बताएगें कि Vestige Se Paise Kaise Kamaye ताकि आप Vestige को ज्वाइन करके पैसा कमा सकें। बता दे कि Vestige से आप घर बैठे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरीको से पैसा कमा सकते है। हालाकि इससे पहले आपको इसकी नेटवर्क मार्केटिंग, रणनीति और उत्पाद बिक्री मॉडल को समझना होगा। अब चूकिं यह एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी हैं, जो उत्पादो की बिक्री और नेटवर्क बनाने के लिए आय के विभिन्न स्त्रोत प्रदान करती है। Vestige Se Paise Kaise Kamaye के लिए आपको इसकी पूरी रणनीति को समझना होगा जो इस प्रकार है।
Direct Selling Se Vestige Se Paise Kaise Kamaye
डायरेक्ट सेलिंग मे आपको Vestige के प्रोडक्ट को सीधे ग्राहको को बेचना होता है। जिससे आपको कमीशन मिलता है। एक डिस्ट्रिब्यूटर को प्रोडक्ट खरीदने पर छूट मिलती है। आप इन प्रोडक्ट को अन्य लोगो को मार्केट रेट पर बेचकर पैसा कमा सकता है। मान लीजिए अगर आप कोई प्रोडक्ट 1000 रुपये का हैं तो वह आपको 700 रुपये का मिलता है। ऐसे मे आप इस प्रोडक्ट को 1 हजार रुपये मे बेचकर 300 रुपये का मुनाफा कमा सकते है।
Build a Network Se Vestige Se Paise Kaise Kamaye
Vestige या अन्य किसी नेटवर्क मार्केटिंग मे सफलता नेटवर्क बनाने पर निर्भर करती है। इसके लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंक ज्वाइन करके अपने निचे नए डिस्ट्रिब्यूटर यानी डायरेक्ट सेलर्स को जोड़ना होता है। जो लोग आपसे जुड़ते है वह आपके डाउन लाइन कहलाते है। उनकी बिक्री और प्रदर्शन के आधार पर आपको कमीशन मिलता है।
Bonuses and Incentive Se Vestige Se Paise Kaise Kamaye
Vestige आपके प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न प्रकार के Bonuses and Incentive प्रदान करता है। जो इस प्रकार है।
- Performance Bonus – यह बोनस आपकी और आपकी टीम की बिक्री पर आधार होता है। जितना अच्छा प्रदर्शन आप और आपकी टीम करेगी उतना ही अधिक आपको बोनस मिलेगा।
- Direct Bonus – जब आप कंपनी के उच्च स्तर पर पहुंचते हैं तो तब आपको डायरेक्ट बोनस मिलता है। आप जितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं आप तो आप उतने ही उच्च स्तर पर जाते है।
- Leadership Bonus – यह बोनस आपको तब मिलता है जब आपकी टीम बेहतर प्रदर्शन करती है।
- Fast Start Bonus – यह बोनस उन लोगो को मिलता है जो जल्दी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है।
Passive Income Se Vestige Se Paise Kaise Kamaye
जब आप Vestige मे अपना एक मजबूत नेटवर्क बना लेते है। तो आपकी डाउनलाइन की बिक्री से आपको नियमित आय प्राप्त होती है। यह आय आपको बिना अतिरिक्त मेहनत के आपकी टीम की गतिविधियो से आती है।
Travel and Reward Se Vestige Se Paise Kaise Kamaye
Vestige कंपनी उच्च प्रदर्शन करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को अन्तराष्ट्रीय यात्राओं, कार व अन्य उपहार प्रदान करती है। इन पुरस्कारो के लिए यह लक्ष्य को पूरा करना होता है।
Promotion and Marketing Se Vestige Se Paise Kaise Kamaye
आपको अपने उत्पादो और नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया, और डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करना होगा। इससे आपका नेटवर्क बढ़ेगा और आप तेजी से मार्केटिंग कर पाएगें। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको का उपयोग करके अधिक ग्राहक और डिस्ट्रीव्यूटर जोड़ सकते है।
Achieve High Ranks Se Vestige Se Paise Kaise Kamaye
Vestige मे विभिन्न स्तर उपलब्ध है जैसे जैसे आप उच्च स्तर पर पहुंचते हैं तो आपकी आय और लाभ भी बढ़ते है। यह स्तर इस प्रकार है।
- Distributer
- Associate
- Bronze Director
- Silver Director
- Gold Director
- Diamond Director
Training & Learning Program Se Vestige Se Paise Kaise Kamaye
Vestige विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम और सेमिनार आयोजित करता है। आप इन प्रोग्राम मे शामिल होकर सेल्स और नेवर्किंग स्किल्स को सुधार सकते है। यह आपको अपनी स्किल को बेहतर बनाने और पैसे कमाने मे मदद करता है।
Vestige से आय के विभिन्न स्त्रोतो का सारांश
Source of Income | Benefit |
Direct Selling | प्रोडक्ट बेचने पर मुनाफा |
Network Commission | टीम की बिक्री पर कमीशन |
Performance Bonus | टारगेट पूरा करने पर अतिरिक्त बोनस |
Leadership Bonus | टीम के प्रदर्शन पर आधारित |
Passive Income | डाउनलाइन की गतिविधियो से नियमित आय। |
Vestige Se Paise Kaise Kamaye के मुख्य तथ्य
अब हम आपको Vestige के उन तथ्यो के बारे मे बताने जा रहे हैं। जिनके जरिए आप Vestige से पैसा कमा सकते है।
- जब भी आप Vestige को Joint करते हैं तो आपको एक यूजर आईडी व पासवर्ड मिलता है। जब आप अपनी आईडी व पासवर्ड की मदद से लॉगिन करते हैं तो आपके सामने कई प्रकार के कंपनी के ही प्रोडक्ट कुछ Fix Price प्रदर्शित होते है। आप इन प्रोडक्ट को अपनी आईडी से जितना अधिक बेचेंगे आपको उतना ही अधिक कमीशन कंपनी की ओर से मिलेगा।
- अगर आप अपनी आईडी से किसी अन्य Vestige से जोड़ते हैं तो आपका नेटवर्क बढ़ता है। और जितने अधिक प्रोडक्ट की बिक्री होगी तो आपको उतना ही अधिक मुनाफा मिलेगा।
- अगर आपके द्वारा कंपनी के प्रोडक्ट की ज्यादा बिक्री होती हैं तो आपको वेस्टीज़ कंपनी मे डायरेक्टर के पद पर काम करने का मौका मिलता है। इस पद पर आपकी सैलरी तय कर दी जाती है। जिससे आप एक आसानी से पैसा कमाते है।
- Vestige कंपनी एक चेन प्रक्रिया पर आधारित है। आप जिस किसी को भी Vestige से जोड़ेगें और वह भी किसी अन्य को जोड़ता हैं तो उन सभी का कमीशन आपके आईडी से जोड़ता है। इससे आपकी आय बढ़ती है।
FAQ,s Vestige Se Paise Kaise Kamaye
Vestige क्या है?
Vestige एक प्रकार की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हैं जिसे साल 2004 मे स्थापित किया गया है।
Vestige Se Paise Kaise Kamaye?
Vestige से पैसे कमाने के लिए आपको इस कंपनी को ज्वाइन करना है। इसके बाद आप नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते है।
Vestige को कैसे Join करें?
सबसे पहले आपको Vestige की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद आपको अपना एक यूनिक आईडी व पासवर्ड मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप Vestige App मे लॉगिन कर लेना हैं।
Vestige की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Vestige की आधिकारिक वेबसाइट www.myvestige.com है।
Vestige कितना कमीशन देती है?
Vestige मे कमीशन प्रदर्शन बोनस के रुप मे मिलता हैं जो कि कंपनी के मार्केटिंग प्लान पर आधारित होता है। इसमे आपको बिज़नेस वॉल्युम के आधार पर 1 से 22% तक कमीशन मिलता है। इसके अलावा आपको स्वंय के प्रदर्शन बोनस, टीम प्रदर्शन बोनस और लीडरशिप बोनस का भी लाभ मिलता है। यह पूरी तरहा से आपके प्रदर्शन और समूह के व्यवसाय की मात्रा पर निर्भर करता है।