Trading Se Paise Kaise Kamaye | Trading से पैसे कमाने के 10 तरीके जानिए

Trading Se Paise Kaise Kamaye:- आज के समय मे लाखो रुपये कमाने का एक बेहतरीन तरीका ट्रेडिंग का है। हजारो लोग अपने घर बैठे ही ट्रेडिंग करके दिन के हजारो रुपये छाप रहे है। इनमे कुछ लोग तो वह है जो रोज केवल कुछ ही घंटे ट्रेडिंग करके लाखो रुपये कमा रहे है। आज घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, लेकिन इनमे से सबसे अधिक पैसा कमाने देने वाला तरीका Trading का ही है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही है कि इसमे केवल प्रॉफिट ही होता है

कई बार लोगो को प्रॉफिट के कारण बड़े वित्तीय जोखिम का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ट्रेडिंग से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से देने वाले है। यहां हम आपको बताएगें कि ट्रेडिंग क्या होती है, कैसे काम करती है और Trading Se Paise Kaise Kamaye अगर आप भी जानना चाहते है कि Trading Se Paise Kaise Kamaye तो इस आर्टिकल को अन्त तक अवश्य पढ़े।

Trading Se Paise Kaise Kamaye

Trading क्या है Trading Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो Trading एक प्रकार की स्किल है जिसे अगर आप एक बार सीख लेते है तो आप बहुत कम समय मे बहुत अधिक पैसा कमा सकता है। ट्रेडिंग को भविष्य का बाजार भी कहा जाता है। जो भविष्य पर निर्भर करता है। आमतौर पर शेयर मार्केट मे किसी भी वित्तीय संसाधन जैसे – स्टॉक, बॉंड, डेरिवेटिव, म्युचुअल फंड और करेंसी आदि को प्रॉफिट कमाने के उसी खरीदना और बेचना ही Trading कहलाता है। ट्रेडिंग मे कमाई शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव पर निर्भर करती है। इसमे लोग तेजी से प्रॉफिट कमाते है। कुछ लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से पैसा कमाते है तो कुछ लोग शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग करके पैसा कमाते है।

वही कुछ लोग कमोडिटी मार्केट जैसे- सोना, चांदी, क्रूड ऑयल आदि मे Trading करके पैसा कमा रहे है। कुछ लोग फॉरेक्स मार्केट करेंसी जैसे रुपया, डॉलर, पाउंड आदि मे ट्रेडिंग करते है। इसके अलावा कुछ लोग क्रिप्टो करेंसी मार्केट मे ट्रेडिंग करके पैसा कमाते है जिसमे बाकि सबसे कम जोखिम है। Trading का मतलब केवल प्रॉफिट कमाना ही नही है इसमे आपको हानि भी प्रॉफिट के ही बराबर झेलनी पड़ती है।

अगर आपको ट्रेडिंग की अच्छी जानकारी है और आप एक अच्छे ट्रेडर है, तो आपको नुकसान की सम्भावना कम होगी। लेकिन अगर आप ट्रेडिंग से पैसा कमाना चाहते है तो आपको इसे अच्छे से सीखने की जरूरत होगी। तभी आप इसमे बिना किसी वित्तीय जोखिम के अधिक पैसा कमा पाएगें।

Mini Bank कैसे खोले और पैसे कैसे कमाए

Trading Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Trading करके पैसा कमाना चाहते है तो आप दो प्रकार से ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते है। पहला ऑनलाइन ट्रेडिंग करके और दूसरा शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग करके। ऑनलाइन Trading Se Paise Kaise Kamaye के लिए आपको एक Trading Account खुलवाना पड़ता है। इसके बाद उसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है और उसमे पैसे Add करने पड़ते है। इसके बाद आप अपने मोबाइल से भी ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है। शेयर मार्केट मे Trading करके पैसा कमाने के लिए आपको Demat Account खुलवाना पड़ता है।

आप इसे किसी भी ब्रोकर जैसे- Zerodha या Upstox आदि पर ऑनलाइन खुलवा सकते है। इसके बाद आप अपने अकाउंट से ट्रेडिंग अकाउंट मे पैसा ट्रांसफर करके ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है। अगर आप नए है और पैसा कमाने के लिए Trading मे जाना चाहते है तो आज हम आपको 10 ऐसे जबरदस्त तरीके बताने जा रहे है जिनसे आप ट्रेडिंग करके आसानी से पैसा कमा सकते है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि Trading Se Paise Kaise Kamaye

पेपर ट्रेडिंग से शुरूआत करे

Trading Se Paise Kaise Kamaye के लिए आपको सबसे पहले आपको ट्रेडिंग को सीखने की आश्यकता होगी। अगर आप बिना सीखे ट्रेडिंग शुरू करते है तो हो सकता है कि आप शुरूआत मे कुछ पैसा कमा ले लेकिन आगे आपको नुकसान ही होने वाला है। क्योकि Trading के अपने कुछ नियम होते है। इसमे अगर एक आदमी पैसा कमाता है तो दूसरे आदमी को नुकसान होता है। क्योकिं ट्रेडिंग मे एक व्यक्ति की जेब से निकलकर दूसरे व्यक्ति की जेब मे जाता है।

इसलिए इसमे नए लोगो को अधिकतर वित्तीय जोखिम ही उठाना पड़ता है। ट्रेडिंग नए लोगो के लिए प्रैक्टिस का विषय है। अगर आप लगातार पहले इसकी प्रैक्टिस करते है तो आप एक निरन्तर प्रयास से अनुभवी ट्रेडर बन जाएगें

और आप इससे अच्छा पैसा कमाना शुरू कर देगें। फिर आपको वित्तीय जोखिम भी कम होगा। यदि आप जोखिम नही लेना चाहते है तो पेपर ड्रेटिंग आपके लिए एक Best Trading विकल्प है। पेपर ट्रेगिंग का मतलब है कि पेपर पर ट्रेड करना है। अगर आपको चार्ट पर लगे कि यहां प्राइज बढ़ने वाला है तो उसे पेपर पर लिख कर रख ले।

साथ ही अपना टारगेट और स्टॉप लॉस भी नेट कर ले। कुछ ही देर मे आपका टारगेट प्राइस या स्टॉप लॉस हिट हो जाएगा। इस प्रकार आप लगातार पेपर पर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सकते है। जब आपको कम से कम 10 मे से 7 बार पेपर पर प्रॉफिट होने लगे तो फिर आप मार्केट मे ट्रेडिंग करने के लिए तैयार है।

Share Market मे Trading Se Paise Kaise Kamaye

शेयर मार्केट Trading Se Paise Kaise Kamaye का एक शानदार तरीका है। इसमे आप अपने घर बैठे पैसा कमा सकते है। इसमे ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको आपको अपना के डीमेट एकाउंट खुलवाना होगा। इसके लिए आप किसी भी एक ऑनलाइन ऐप जैसे – Zerodha, Upstox, Groww, Angel One आदि का उपयोग कर सकते है। शेयर मार्केट मे आप अलग अलग प्रकार से ट्रेडिंग कर सकते है और पैसा कमा सकते है। जैसे कि – इंट्राडे ट्रेडिंग, स्विंग, ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग इत्यादि। इंट्राडे ट्रेडिंग मे आपको उसी दिन शेयर को खरीदकर बेचना पड़ता है जबकि स्विंग ट्रेडिंग मे आप कुछ हफ्तो से लेकर कुछ महीनो मे भी अपने खरीदे गए शेयर बेच सकते है।

अगर ऑप्शन ट्रेडिंग की बात करे तो यह इंट्राडे और स्विंग ट्रेडिंग की अपेक्षा अधिक जोखिम भरा है। क्योकिं इसमे आपका पूरा पैसा कुछ ही मिंटो मे शून्य भी हो सकता है। फिर भी लोग ऑप्शन ट्रेडिंग की ओर अधिक आकर्षित हो रहे है क्योकि इसमे आप कम निवेस मे अधिक शेयर खरीद सकते है।

और इसमे पैसा भी अधिक और तेजी से बनता है। अगर आप थोड़ा रिस्क नही लेना चाहते है तो आप स्विंग ट्रेडिंग आपके लिए बेस्ट विकल्प है। इसमे अगर आपको लगता है कि शेयर का प्राइज़ नही बढ़ता है तो आप उसे कुछ समय के लिए होल्ड कर सकते है। और फिर जब स्टॉक आपके शेयर प्राइज़ से 10 या 20 प्रतिशत बढ़ जाता है तो उसे बेचकर पैसा कमा सकते है।

बैंक से पैसे कैसे कमाए

Nifity मे Trading Se Paise Kaise Kamaye

निफ्टी मे ट्रेडिंग करके भी आप पैसा कमा सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि निफ्टी भारत की 50 टॉप कंपनियो का इंडेक्स है। इसमे निवेश करने के लिए आपको Lot मे शेयर खरीदना होता है। निफ्टी मे lot Size 50 शेयर का होता है। अगर आपको इन 50 कंपनियो की अच्छी जानकारी है तो आप निफ्टी मे ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

Bank Nifity मे Trading Se Paise Kaise Kamaye

आप बैंक निफ्टी मे ट्रेडिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। निफ्टी बैंक निफ्टी की तरहा ही होता है। सामान्य तौर पर बैंक निफ्टी भारत के 12 सबसे बड़े निजी और सरकारी बैंको का इंडेक्स है। अगर आपको बैकिंग क्षेत्र की अच्छी जानकारी है तो आपको बैंक निफ्टी मे ट्रेडिंग करनी चाहिए। निफ्टी की तरहा ही इसमे भी आपको Lot मे शेयर खरीरने होगें। इसमे Lot Size 25 शेयर का होता है।

अधिकतर लोग बैंक निफ्टी मे ट्रेडिंग करना अधिक पंसद करते है। क्योकिं इसमे केवल आपको 12 कंपनियो पर नज़र बनाए रखनी होती है। अगर आप बैंक निफ्टी की हर छोटी-बड़ी अपडेट पर नज़र रखते है तो आप बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

Future and Option Trading Se Paise Kaise Kamaye

फ्यूचर या ऑप्शन Trading Se Paise Kaise Kamaye के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्रोकिंग ऐप मे जाकर Future and Option को एक्टिव करवाना होगा। इसके बाद ही आप फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग मे शुरूआत करके पैसा कमा सकते है। इसमे ट्रेडिंग करना जोखिम भरा है। इसलिए इसमे आप तभी ट्रेडिंग करे जब आपको इसकी अच्छी समझ हो। लोग कुछ ही देर मे इससे लाखो रुपये कमा लेते है। आपके बता दे कि अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते है।

इसमे आपको Cell और Put विकल्प खरीदने और बेचने पड़ते है। अगर आपको लगता है कि आज मे मार्केट ऊपर जाएगा तो Call ऑप्शन खरीद कर पैसा कमा सकते है। और अगर आपको लगता है कि आज मार्केट मे गिरावट होगी तो आपको Put ऑप्शन खरीदने का फायता होगा। इस प्रकार आप चाहे मार्केट मे तेजी हो या मंदी दोनो की स्थिति मे आप ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते है।

LIC बीमा एजेंट बनकर पैसे कैसे कमाए

Swing Trading Se Paise Kaise Kamaye

Swing Trading Se Paise Kaise Kamaye का एक जबरदस्त तरीका है। इसमे आपको एक निश्चित समय के लिए किसी शेयर मे निवेश करना होता है। जिसे कुछ दिन या हफ्ते के लिए होल्ड करता है। और सही समय आने पर वह उसे बेच देता है और पैसा कमा लेता है। स्विंग ट्रेडिंग मे शेयर खरीदने और बेचने के बीच जो भी कीमत का अंतर आता है और वही आपका लाभ या हानि होता है। आमतौर पर कहे तो स्विंग ट्रेडिंग शेयर मार्केट मे शॉर्ट टर्म बदलावो से प्रॉफिट कमाने की एक कोशिश है। स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आप बिज़नेस न्यूज़, कंपनी की मौलिक न्यूज़ और शेयर चार्ट के विश्लेषण का इस्तेमाल कर सकते है।

Intraday Trading करके Trading Se Paise Kaise Kamaye

यह ट्रेडिंग रोज़ाना पैसे कमाने का एक तरीका है। इसमे आपको एक दिन मे शेयर खरीद कर उसी दिन बेचना होता है। इससे आप एक दिन मे मुनाफा कमा सकते है। इसलिए इसे Intraday Trading कहा जाता है। इसमे आपको प्रॉफिट व जोखिम दोनो होते है। Intraday Trading से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर मार्केट की गहन जानकारी और मिनट मिनट की जानकारी रखनी होगी।

Scalping Trading करके Trading Se Paise Kaise Kamaye

यह भी ट्रेडिंग का ही एक प्रकार है। जिसमे मार्केट के उतार चढ़ाव को देखते हुए एक दिन मे कुछ मिनट या फिर 1 घंटे मे शेयर को खरीदकर बेचना होता है। यह एक Fast Trading के अन्तर्गत आता है। जिसमे आप छोटा-छोटा मुनाफा कमा सकते है।

Positional / Long Term Trading Se Paise Kaise Kamaye

यह एक प्रकार की बड़े लाभ वाली Trading है। इसमे आप 6 महीने से लेकर 5 सालो तक के लिए किसी शेयर मे पैसा लगा सकते है। इसमे लंबे समय तक शेयर होल्ड करने से आपको प्रॉफिट की सम्भावना और भी बढ़ जाती है। क्योकि इतने सालो मे जब भी आपको लगे की शेयर का प्राइज़ सबसे ऊचे दाम पर है तब आप अपने शेयर बेच सकते है और प्रॉफिट कमा सकते है।

बिजनेस लोन की ब्याज दरें : सभी बैंको की ब्याज दरे जाने

Trading Se Paise Kaise Kamaye के लाभ

Trading Se Paise Kaise Kamaye के लाभ इस प्रकार है।

  • यह घर बैठे पैसे कमाने का एक आसान तरीका है।
  • शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग करने के लिए आपको जॉब की तरह 9 घंटे की शिफ्ट करनी होगी।
  • ट्रेडिंग आप जब चाहे तब आसानी से कर सकते है।
  • पार्ट टाइम पैसे कमाने का यह एक जबरदस्त विकल्प है।
  • ट्रेडिंग मे प्रोफिट होने पर आपको उच्च स्तर का रिटर्न प्राप्त होता है।

Trading Se Paise Kaise Kamaye से हानि

Trading से होने वाली हानि इस प्रकार है।

  • ट्रेडिंग मे जोखिम की सम्भावना हमेशा बनी रहती है।
  • अगर आपको शेयर मार्केट और ट्रेडिंग की अच्छी जानकारी नही है तो आपको इसमे जोखिम उठाना पड़ सकता है।
  • मार्केट की अस्थिरता ट्रेडिंग मे आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
  • अगर आप इसमे लगातार वित्तीय जोखिम उठाते है तो आपको मेंटल स्ट्रेस हो सकता है।

मार्केट वोलैटिलिटी का लाभ उठाए

Volatility मार्केट की गतिविधि होती है। मार्केट मे जितनी अधिक Volatility होगी आप ट्रेडिंग मे उतना ही अधिक पैसा कमा सकते है। इसका मतलब है कि मार्केट कितनी अधिक ऊपर निचे होती है। अगर मार्केट लगातार ऊपर निचे होता है तो उसमे बहुत से सपोर्ट और रेजिस्टेंस बन जाते है। इसमे आपको बस चार्ट देखना है और उसमे स्पोर्ट प्राइज पर शेयर को Buy करना और फिर जब शेयर resistance पर पहुंच जाए तो आप प्रोफिट बुक कर सकते है।

Market Volatility का लाभ प्राप्त प्राप्त करने के लिए आपको ऐसे स्टोक्स को खोजना होगा जो बहुत अधिक ऊपर निचे होते है। लेकिन इनमे ध्यान रखने वाली बात यह है कि उनमे लिक्विडिटी होनी चाहिए। इसके बाद आप थोड़ी जानकारी सपोर्ट रेजिस्टेंस और चार्ट पेटर्न के बारे मे सीख ले। बस इसके बाद आप ट्रेडिंग करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

ट्रेडिंग स्ट्रेटजी का सही इस्तेमाल करे

शेयर मार्केट मे पैसा कमाने के लिए आपको सही ट्रेडिंग स्ट्रेटजी का उपयोग करना होगा। इसके लिए आप किसी भी एक स्ट्रेटजी का चुन सकते है। जो आपके लक्ष्य, समय और जोखिम पर निर्भर हो। आप अपने ट्रेडिंग क्षमताओं को समझते हुए ट्रेडिंग शुरू करें और अपने मन को शांत रखे। अपनी ट्रेडिंग को और बेहतर बनाने के लिए आप शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग के ग्राफ का विश्लेषण कर सकते है।

टेक्निकल एनालिसिस पर ध्यान दे

आप चाहे जिस भी मार्केट मे ट्रेडिंग करे सभी जगह आपको टेक्निकल एनालिसिस की बहुत अधिक आवश्यकता पड़ने वाली है। अगर आप टेक्निकल एनालिसिस अच्छे से जानते है तो आप ट्रेडिंग करके बहुत अधिक पैसा कमा सकते है। टेक्निकल एनालिसिस का मतलब है किसी चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस करना। यह तो आप सभी जानते है कि शेयर मार्केट हो, कमोडिटी मार्केट हो, फॉरेक्स मार्केट हो या कोई भी ट्रेडिंग ऐप हो हर जगह चार्ट पर ही ट्रेडिंग होती है।

और किसी भी चार्ट को समझने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए। टेक्निकल एनालिसिस मे सपोर्ट रेजिस्टेंस, प्राइस एक्शन, मूविंग एवरेज़ और अलग अलग इंडिकेटर और कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न आते है। अगर आप यह सब अच्छे से सीख लेते है तो आपके लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसा कमाना बहुत आसान हो जाएगा।

ट्रेडिंग साइकोलॉजी पर फोकस करे

अगर आप Trading करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको ट्रेडिंग करने के लिए अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखना होगा। क्योकिं Trading मे नुकसान के दो बड़े कारण होते है पहला लालच, और दूसरा डर। कुछ लेग शेयर को खरीद तो लेते है लेकिन लालच के कारण प्रॉफिट होने के बाद भी उसे नही बेचते है। इसके बाद जब कुछ समय बाद वही शेयर आपके खरीदे गए प्राइस से बहुत निचे आ जाता है तो उसे नुकसान मे बेचना पड़ जाता है। वही अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको ट्रेडिंग साइकोलॉजी को समझना जरूरी होगा।

रिस्क मैनेज़मेंट पर ध्यान दे

रिस्क मैनेज़मेंट मे जोखिम को मैनेज करते हुए पैसा लाना होता है। इसके अनुसार ट्रेडिंग मे केवल उतना ही पैसा लगाएं जितना आप जोखिम झेलने को तैयार हो। जीवन मे कभी आपको लोन लेकर ट्रेडिंग नही करना है। क्योकिं अधिकतर ट्रेडरो को के बर्बाद होने का कारण भी यही है। जब भी आप ट्रेडिंग करे तो स्टॉपलॉस अवश्य लगाए।

ऐसे करने से आप अपने रिस्क को सिमित कर देते है। सीनियर ट्रेडर्स को फॉलो करे उनसे सीखे और उनको समय दे। ट्रेडिंग मे कभी भी सारा पैसा एक साथ न लगाए। अगर आपको किसी दिन प्रॉफिट अधिक होता है तो कोशिश करे उसमे से कम से कम 80 प्रतिशत राशी घर लेकर जाए। और बचे हुए 20 प्रतिशत को वापस उसी दिन ट्रेडिंग मे लगा दे।

FAQ,s Trading Se Paise Kaise Kamaye

ट्रेडिंग से रोज़ पैसे कैसे कमाए?

रोज़ ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करनी होगी। क्योकिं इसमे आप हर दिन शेयर को खरीद कर और बेचकर पैसा कमाते है। इसके अलावा आप ऑप्शन मे भी इंट्राडे ट्रेडिंग करके रोज़ पैसा कमा सकते है।

नए लोग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?

ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए नए लोगो को इसके बेसिक चीजो को सीखना और समझना होगा। और टेक्निकल एनालिसिस चार्ट पेटर्न्स का थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए। तभी नए लोग Trading करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

Trading सीखने के लिए क्या करे?

ट्रेडिंग सीखने के लिए आप अलग अलग तरीके अपना सकते है। जैसे- पैपर ट्रेडिंग, यूट्यूब पर Trading से जुड़े वीडियो देखने या बड़े-बड़े ट्रेडर्स के बारे मे पढ़े और शेयर मार्केट का विश्लेषण करें।

क्या ट्रेडिंग पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है?

हां, Trading मे आप पारंपरिक नौकरी से भी कही ज्यादा पैसा कमा सकते है। यह पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है। लेकिन अगर आप नए है तो आपको शेयर मार्केट और ट्रेडिंग को गहनता से सीखना होगा।

Leave a Comment