Threads App Se Paise Kaise Kamaye:- दोस्तो अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के रूची रखते है तों हम आपको बताएगें कि Threads App Se Paise Kaise Kamaye आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Threads App इंस्टाग्राम और ट्वीटर से बिल्कुल अलग नही है। बल्कि इस ऐप को भी मेटा कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। जिसने ट्वीर और इंस्टग्राम को विकसित किया है। Threads App का उपयोग करके भी आप पैसा कमा सकते है। मित्रो आज के समय मे एक मोबाइल और ऐप के मदद से पैसा कमाना पहले कही ज्यादा आसान होगा।
आज के इस लेखन मे हम इसी पर चर्जा करेंगे और जानेंगे कि Threads App क्या है और Threads App Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है। अगर आप भी Online Earning मे रुची रखते हैं तो आप सही जगह पर हैं क्योकि इस लेखन मे भी आपको अन्य ऐप की भांति Threads App Se Paise Kaise Kamaye की सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि Threads App Se Paise Kaise Kamaye

Threads App क्या है Threads App Se Paise Kaise Kamaye
यह एक प्रकार का सोशल मीडिया मोबाइल ऐप्लिकेशन है। जिसे Meta कंपनी द्वारा 6 जुलाई साल 2023 को लॉन्च किया गया है। इस ऐप की माध्यम से ट्वीटर की भांति आप अपने कंटेंट को टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के माध्यम से अन्य लोगो के साथ शेयर कर सकते है। इसके अलावा आप Instagram और Threads दोनो को एक साथ कनेक्ट भी कर सकते है। क्योकि Threads App को Instagram का दूसरा रुप भी कहा जा रहा है। इस ऐप मे आपको कई ख़ास फीचर्स भी मिलते है। इसलिए यह लोगो के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है।
Threads App आपको लगभग 500 करेक्टर तक का टेक्स्ट पोस्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा आप इस ऐप मे 5 मिनट तक के वीडियो के साथ ही अपने 10 फोटो को एक साथ लोगो तक शेयर कर सकते है। आप Threads App के इन सभी फीचर्स के साथ अलग अलग प्रकार की पोस्ट लोगो तक पहुंचा सकते है। जबकि ट्वीटर मे आपको मात्र 2 मिनट की वीडियो पोस्ट के साथ केवल 4 फोटो शेयर करने की सुविधा मिलती है। आप Threads App पर फ्री सार्वजनिक वार्तालाप करने का भी फीचर्स मिलता है। यहां पर आप किसी के भी पोस्ट पर लाइक, कमेंट्स और शेयर करने के साथ साथ सवालो के जवाब भी पोस्ट कर सकते है।
Probo App Se Paise Kaise Kamaye
Threads App Overview
लेखन | Threads App Se Paise Kaise Kamaye |
ऐप का नाम | Threads App |
ऐप का प्रकार | Social Media |
लॉन्च किया गया | By – Meta Company |
कब लॉन्च किया गया | 6 जुलाई 2023 |
ऐप का आकार | 75 MB |
रेटिंग | 4.0 |
रिव्यू | 4.13 L |
कुल डाउनलोड | 100 Million + |
डाउनलोड लिंक | Click Here |
Threads और Twitter मे क्या अन्तर है।
आपको बता दे कि Threads और Twitter एक जैसा है। यह नए व पुराने सभी यूजर्स के लिए उपयोग मे आसान है। लेकिन Threads App मे आपको ऐसे कुछ नए फीचर्स मिलते हैं जो इसे ट्वीटर से अलग बनाते है। ट्वीटर मे आप अधिकतम 280 अक्षर का पोस्ट लिखकर पोस्ट कर सकते है। जबकि Threads App मे आपको 500 अक्षरो की पोस्ट लिखने और उसे पोस्ट करने की सुविधा मिलती है। ट्वीटर मे आप 2 मिनट की वीडियो क्लिप पोस्ट कर सकते हैं
जबकि Threads App मे आपको 5 मिनट की वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलती है। इन सब के अलावा Threads App मे आपको वीडियो कॉल करने का भी फीचर्स मिलता हैं जो आपको ट्वीटर मे नही मिलता है। यह सभी फीचर्स Threads App को ट्वीटर से अलग बनाते है।
Threads App कैसे काम करता है
जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है कि Threads App को Meta द्वारा विकसित किया गया है। जिनसे फेसबुक और इंस्टाग्राम को विकसित किया है। इसलिए यह ऐप इंस्टाग्राम से कनेक्ट रहता है। जो आपके इंस्टाग्राम का आईडी व पासवर्ड होगा वही Threads App का भी होगा।ऐसे मे आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी व पासवर्ड से भी Threads App को चला सकते है। इसके लिए आपको अलग से आईडी और पासवर्ड बनाने की आवश्यकता नही है।
Threads App भी आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है।अगर आप भी अपने घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो Threads App आपके लिए एक बढ़िया मोबाइल ऐप है।इस ऐप मे आप दिन मे 1 से 2 घंटे काम करके ही खुद का खर्च आसानी से निकाल सकते है।
Threads App Se Paise Kaise Kamaye
मित्रो अब हम आपको बताने जा रहे है कि Threads App Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है। अगर आप Threads App का उपयोग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल संभव है कि आप Threads App से भी पैसा कमा सकते है। आप बहुत ही आसानी से Threads App का उपयोग करके घर बैठे पैसा कमा सकते है। लेकिन आपको स्पष्ट दे कि Threads App से आप प्रत्येक रूप से पैसा नही कमा सकते है। लेकिन आप Threads App का उपयोग करके विभिन्न तरीको से जरूरी पैसा कमा कमा सकते है।
Threads App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके
ऐसे तो Threads App Se Paise Kaise Kamaye के बहुत से तरीके है। लेकिन यहां पर हम आपको Threads App Se Paise Kaise Kamaye के 14 आसान व ज़बरदस्त तरीके बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप कम समय और कम मेहनत के अधिक कमाई कर सकते है। Threads App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके इस प्रकार है।
Sponsored Post करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Threads App एक सोशल मीडिया ऐप है। इसमे आप अपनी पोस्ट के माध्यम से कंटेंट शेयर कर सकते है। अगर Threads App पर आपके अधिक फॉलोअर्स हो जाते हैं तो बहुत सी कंपनियां अपने प्रमोशन के लिए सम्पर्क करती है। वह आपसे अपने ब्रांड से सम्बन्धित पोस्ट शेयर करने के लिए कहती है। बदले मे आपको पैसा चार्ज करती है। इसे ही Sponsored Post कहा जाता है। Threads App के इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फॉलोअर्स बढ़ाने होगें और क्वालिटी व अलग कंटेंट आपको अपने Threads App पर पोस्ट करने होगें। इसके बाद आप किसी कंपनी के ब्रांड की एक पोस्ट के लिए 5 से 10 हजार रुपये तक चार्ज कर सकते है।
Affiliate Marketing करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Threads App भी आपको एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है। एफिलिएट मार्केटिंग करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye का बहुत ही बढ़िया तरीका है।आप Amazon और Flipkart जैसी ब्रांड कंपनियो के एफिलिएट प्रोग्राम मे शामिल होकर उनके प्रोडक्ट का लिंक अपने Threads App पर शेयर कर सकते है।बता दे कि इसके लिए आपके Threads App पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए है। जो कोई भी आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करेगा तो आपको कमीशन मिलेगा। यह कमीशन अलग अलग कंपनी और उनके प्रोडक्ट के आधार पर अलग अलग हो सकता है। लेकिन आप इस तरीके से जिनते अधिक प्रोडक्ट की बिक्री करेगें आप उतना ही अधिक पैसा कमाएगें।
Course बेचकर Threads App Se Paise Kaise Kamaye
कोर्स सेलिंग करके आप महीने के लाखो रुपेय आसानी से कमा सकते है। आप अपने कोर्स को Threads App पर भी सेल कर सकते है। आज के समय मे बहुत से लोग किसी भी काम को सीखने या पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन कोर्स खरीद रहे है। ऐसे मे अगर आपके पास किसी काम की स्किल हैं, या फिर आपको किसी विषय मे अच्छी जानकारी हैं तो आप इससे सम्बन्धित अपना एक कोर्स बना सकते है।
अब आप अपने इस कोर्स को Threads App पर प्रमोट करके बेच सकते है और पैसा कमा सकते है। जितनी अधिक आपके कोर्स की बिक्री होगी आप उनता ही अधिक पैसा कमाएगें। शुरूआत मे अपने कोर्स की कीमत कम से कम रखें। इससे आपको अपनी कोर्स की बिक्री बढ़ाने और क्लाइंट को आकर्षित करने मे मदद मिलेगी।
Business को Promote करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपका कोई बिजनेस या व्यापार हैं तो आप अपने बिज़नेस को Threads App पर प्रमोट करके अपने व्यापार को बढ़ावा दे सकते है और पैसा कमा सकते है। आप अपने Threads App अकाउंट के माध्यम से लोगो को अपने बिजनेस के बारे मे बता सकते है। अब जितने भी अधिक लोग आपके बिजनेस के बारे मे जानेंगे, तो वह आपके व्यवसाय मे रूची लेगें। इससे आपका बिज़नेस प्रमोट होगा और आपकी बिक्री बढ़ेगी। इस तरहा आप Threads App पर अपने व्यापार को प्रमोट कर सकते है और पैसा कमा सकते है।
Paid Promotion करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपके Threads App अकाउंट परअच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो बहुत से पेड प्रमोशन के ऑफर्स मिलेंगे। आप उनके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते है। शुरूआत मे आपको पेड प्रमोशन मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको अपने Threads App पर फॉलोअर्स बढ़ाने होगें।Threads App पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिएआपको लुभावने कंटेंट पोस्ट करने होगें और ऑडिंयस से जुड़ना होगा। जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आपको स्वत ही पेड प्रमोशन मिलने लगेगा।
Service देकर Threads App Se Paise Kaise Kamaye
आप Threads App पर सर्विस देकर भी पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास कोई ख़ास स्किल हैं तो आप अपनी स्किल से सम्बन्धित पोस्ट Threads App पर पोस्ट कर सकते है और लोगो को अपने बारे मे बता सकते है। इससे आपको अपनी स्किल से सम्बन्धित क्लाइंट आसानी से मिल जाएगें। अगर किसी को आपकी स्किल की आवश्यकता होगी तो वह सीधे आपके सम्पर्क करेगा। आप उनको अपनी सर्विस देकर पैसा चार्ज कर सकते है। इस प्रकार आप अपनी स्किल से सम्बन्धित लोगो को बताकर और उनको सर्विस देकर Threads App से पैसा कमा सकते है।
Blog पर Traffic भेजकर Threads App Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपका को ब्लॉग या वेबसाइट हैं तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रेफिक भेज कर भी पैसा कमा सकते है। अगर आपके ब्लॉग को गूगल एडसेंस का अप्रुवल मिल चुका हैं लेकिन आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक नही हैं, तो आपने ब्लॉग का लिंक Threads App पर शेयर करके ट्रैफिक भेजकर पैसा कमा सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल एडसेंस का अप्रुवल मिला हुआ होना चाहिए। तभी आप Threads App के इस तरीके से पैसा कमा पाएगें।
Refer and Earn करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Threads App Se Paise Kaise Kamaye एक आसान तरीका रेफर एंड अर्न का है। आप Threads App को Refer and Earn करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अच्छा रेफर कमीशन देने वाले ऐप का चयन करना है। इसके बाद आपको ऐप के रेफरल लिंक को Threads App पर शेयर कर देना है।
अब जो कोई भी आपके द्वारा शेयर की गई लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करेगा और अकाउंट बनाएगा तो आपको नकद भुगतान मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको किसी अच्छा रेफरल कमीशन देने वाले ऐप को डाउनलोड करना होगा। तभी आप इसके रेफरल लिंक को शेयर कर सकते है। Refer and Earn करके अच्छा कमीशन देने वाले कुछ बेस्ट ऐप्लिकेशन इस प्रकार है।
- Google Pay
- Groww
- Navi
- Upstox
- Winzo
- MPL
- Rozdhan
- Amazon Pay
- Meesho etc.
Referral Program मे शामिल होकर Threads App Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय मे बहुत से ऐप और वेबसाइट अपना एक रेफरल प्रोग्राम भी चलाती है। ऐसे ही Threads App भी अपना एक रेफरल प्रोग्राम चलाता है। आप इस प्रोग्राम मे शामिल होकर भी पैसा कमा सकते है। अगर आप इस ऐप को किसी दूसरे को रेफर करते हैं और वह आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके इस ऐप मे साइन अप करेगा तो आपको पैसा मिलेगा। इस प्रकार आप इस ऐप के रेफर प्रोग्राम मे शामिल होकर भी पैसा कमा सकते है। Threads App के माध्यम से रेफरल प्रोग्राम शामिल होकर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। आप इस तरीके के बिना कुछ किए ही पैसा कमाते है।
Product Sell करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप खुद का कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को Threads App पर प्रमोट करके बेच सकते है और पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है या फिर आपका कोई व्यवसाय हैं आप उने इस प्रोडक्ट के बारे मे कंटेंट बनाकर Threads App पर पोस्ट कर सकते है। इससे लोग आपके प्रोडक्ट के बारे मे जानेंगे और उनको पसंद आएगा तो वह उसे खरीदने के लिए आपके सम्पर्क करेगें। इसके बाद आप उनको अपना प्रोडक्ट बेचकर उनके पैसा चार्ज कर सकते है। इस प्रकार आप Threads App के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके उसे बेचकर पैसा कमा सकते है।
URL Shortener से Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Threads App से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका URL Shortener का है। इसमे आप किसी भी वेबसाइट के लिंक को URL Shortener वेबसाइट की मदद से शॉर्ट करके भी पैसा कमा सकते है।इसके लिए आपको बस अपनी शॉर्ट की हुई लिंक को Threads App पर शेयर करना होगा।अब जो कोई भी आपके द्वारा शेयर की गई शॉर्ट लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको पैसा मिलेगा। URL Shortener मे आपको प्रति 1000 व्यूज़ के हिसाब से भुगतान मिलता है। URL Shortener से Threads App पर पैसे कमाने के लिए Linkvertise और Shrinkearn दोनो शानदार वेबसाइट है। जिनकी मदद से आप किसी भी लिंक को शॉर्ट करके Threads App पर शेयर कर सकते हैं और पैसा कमा सकते है।
Content को Monetize करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Threads App से पैसे कमाने का एक सबसे शानदार तरीका Content को Monetize का भी है। लेकिन फिलहाल अभी Threads App मे Content Monetize का फीचर अभी उपलब्ध नही है। लेकिन Threads App की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ऐसे माना जा रहा है कि जल्दी ही यह फीचर भी इसमे देखने को मिलेगा। इसके बाद आप Threads App से मॉनेटाइज़ करके पैसा कमा सकेगें।
Digital Marketing करके Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Threads App से पैसे कमाने का एक तरीका डिजिटल मार्केटिंग का है। अगर आप Threads App से डिजिटल मार्केटिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग सीखकर अपने Threads App अकाउंट का उपयोग करके भी पैसा कमा सकते है। ऐसे बहुत से काम होते है जो Digital Marketing मे होते है।इसलिए आपको सबसे पहले इसको अच्छे से समझना होगा। इसके बाद ही आप इसमे आगे बढ़ सकते हैं और पैसा कमा सकते है।
आज के समय मे लगभग सभी बिज़नेस डिजिटल हो चुके है। ऐसे मे अभी घर से ऑनलाइन पैसे कमाने का यह तरीका बहुत ही अच्छा है। इसके लिए आप Editing Pack, Reels Bundle और Workshop जैसे तरीको का उपयोग करके Digital Marketing से अच्छा पैसा कमा सकते है।
Premium Content से Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Threads App से पैसे कमाने का एक तरीका Premium Content का है। आप इस ऐप पर अपने Premium Content से भी पैसा कमा सकते है। जिस प्रकार यूट्यूब मे Premium Subscription होता है। इसी प्रकार Threads App का भी अपना एक Premium Subscription है। इसके लिए आपके Threads App पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए है। अगर कोई यूजर आपका Premium Subscription लेता हैं तो उसको अपने प्रीमियम कंटेंट शेयर कर सकते है और उससे पैसा चार्ज कर सकते है। लेकिन इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ यूजफूल कंटेंट बनाने होगें और उनको Premium Subscription पर उपलब्ध करावा होगा।
Threads App कैसे डाउनलोड करे
अगर आप Threads App से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Threads App को डाउनलोड करना है। Threads App को डाउनलोड करने की प्रक्रिया आसान हैं आप निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल फोन मे Threads App को डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
- इसके बाद आपको सर्च आइकन मे Threads App लिखकर सर्च करना है।
- अब आपके सामने Threads App खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको Install का विकल्प मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही कुछ समय बाद यह ऐप आपके मोबाइल फोन मे डाउनलोड होकर आ जाएगा।
- इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल फोन मे Threads App को डाउनलोड कर सकते है।
Threads App पर अकाउंट कैसे बनाए
Threads App से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपना एक यूनिक अकाउंट बनाना होगा। Threads App पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया आसान हैं आप निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से इस ऐप मे अपना अकाउंट बना सकते हैं, और पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Threads App को Open करना है।
- इसके बाद आपके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ही Threads App मे खुल जाएगा।
- अब इस ऐप मे आप अपनी Bio, Link और Profile Picture को सीधे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इम्पोर्ट कर सकते है।
- इतना करते ही Threads App मे आपका एक यूनिक अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
- इस प्रकार आप आसानी से Threads App मे अपना अकाउंट बना सकते है और पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
FAQ,s Threads App Se Paise Kaise Kamaye
Threads App को कब और किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
Threads App को Meta Company द्वारा 6 जुलाई साल 2023 को लॉन्च किया गया है।
Threads App क्या है?
Threads App ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम की भांति एक सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन है। जिसके माध्यम से आप आप अपने कंटेंट को टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के माध्यम से अन्य लोगो के साथ शेयर कर सकते है।
Threads App Se Paise Kaise Kamaye?
Threads App से आप प्रत्यक्ष रुप से तो पैसा नही कमा सकते है। लेकिन आप इस का उपयोग करके इस लेखन मे बताई गए सभी तरीको मे से किसी एक तरीको को फॉलो करके आसानी से पैसा कमा सकते है।
Threads App से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
यह आपके काम के तरीके, मार्केटिंग और क्षेत्र पर निर्भर करता है। अगर आप किसी एक क्षेत्र मे अच्छे से काम करते हैं तो आप इस ऐप की सहायता से महीने के 30 से 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है।
Threads App के मालिक कौन है?
Threads App के मालिक मार्क जुकरबर्ग है।
क्या Threads App पैसा कमाने के लिए सुरक्षित है?
हां, यह ऐप एक पैसा कमाने के लिए वास्तविक और वैध ऐप है। इसे इंस्टाग्राम मेटा ने बनाया है। यह एक प्रकार का टेक्स्ट आधारित सोशल मीडिया ऐप है जो उपयोगकर्ताओं को 500 अक्षरो तक के टेक्स्ट, पोस्ट और फोटो व वीडियो शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। यह ट्वीटर के जैसा हैं लेकिन इंस्टाग्राम के साथ इसका एकीकृत है।