Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye:- मित्रो आज हम आपको बताएगें कि Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye अगर आप ऑनलाइन सामान बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो आपको सेलर बनना होगा। आपको बता दे कि भारत की डिजिटलीकरण की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2014 लगभग 35 करोड़ लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे थे। इसके बाद यह धीरे धीरे बढ़कर 2019 तक लगभग 65 करोड़ तक पहुंच चुकी थी। और आज भारत मे ही नही बल्कि देश विदेश मे भी ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ चर्म पर है।
इसके पीछे का मुख्य कारण इंटरनेट की तरक्की होना है। जिसने लोगो अपनी ओर आकर्षित किया है। इसी कारण ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे – Amazon, Flipkart और Myntra आदि ने अरबो डॉलर का टर्नओवर पूरा कर चुके है। ऐसे मे अगर आप भी खुद का कोई प्रोडक्ट बनाते है तो आप इसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है। आज इंटरनेट आपको Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye का सबसे अच्छा अवसर प्रदान कर रहा है। यहां पर आज हम आपको बताएगें कि Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye

Online Shopping क्या है Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
ई-कॉमर्स का दूसरा रूप ऑनलाइन शॉपिंग है। ऑनलाइन शॉपिंग का मतलब है कि इंटरनेट के माध्यम से सामान या सेवाएं खरीदना है। जैसा कि आप किसी दुकान पर जाकर करते है। ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से उपभोक्ता वस्तु या सेवाओं को विक्रेता को सीधे इंटरनेट के माध्यम से खरीदता व बेचता है। जिसे ऑनलाइन शॉपिंग कहा जाता है। और आज ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेड इतना बढ़ चुका है कि भारत जैसे देश मे करीब 65 लाख आबादी ऑनलाइन शॉपिंग कर रही है। क्योकिं ई-कॉमर्स के माध्यम से लोगो को काफी सुविधा मिलती है। इसी कारण भारत मे फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म तेजी से सफल हुए है। जो लोगो को डोर टू डोर प्रोडक्ट उपलब्ध कराते है।
क्लिकबैंक (Clickbank) से पैसे कैसे कमाएं
Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
अगर आप सामान बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपको Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye की कुछ महत्वपूर्ण बातो को ध्यान मे रखना होगा। जो अब हम आपको बताने जा रहे है। जब भी आप कोई ऑनलाइन सामान बेचते है तो उसको ऑनलाइन बेचने के लिए विभिन्न प्रकार के मूल्य भी शामिल किये जाते है ताकि आपको अच्छा मुनाफा मिल सके। इसके लिए आपको उन मूल्यो पर विचार करना होगा। यहां पर हम आपको उन मूल्यो के बारे मे विस्तार से जानकारी देने जा रहे है जो ऑनलाइन सामान बेचने के लिए तय की जाती है।
Packaging Cost तय करके Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
Packaging Cost से मतलब है कि किसी प्रोडक्ट को पैक करने जैसे कि डिब्बे, रैपिंग, लेबल आदि मे उपयोग होने वाली सामग्री। इसके अलावा श्रम और अन्य खर्चो की कुल कीमत। जब भी आप ऑनलाइन सामान बेचने के लिए पैकिंग करते है तो उसकी भी लागत आपको लेनी पड़ती है। इसमे आप प्रोडक्ट की लागत का 0.5% से 2% के बीच आप वसूल सकते है। तभी आपको ऑनलाइन सामान बेचने पर उचित मुनाफा मिलता है।
Storage Cost से Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
Storage Cost वह खर्च होता है जो किसी वस्तु या डेटा को सुरक्षित रुप से रखने के लिए किया जाता है। इसमे जगह, रखरखाव, सुरक्षा और अन्य सम्बन्धित खर्चे शामिल होते है। यह माल के भंडारण के परिणामस्वरुप खर्च होती है। यह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से माल के भंडारण पर खर्च की गई राशी होती है। आपको अपने माल के भंडारण के लिए एक बड़ी जगह की आवश्यकता पड़ेगी। तो ऐसे मे आपको किसी अच्छे बड़े गोदाम को किराए पर लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।
बहुत से ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐसे है जो बहुत से गोदाम खरीदकर अपने सामान को रखते है और उसका खर्च ग्राहक से वसूल करते है। अगर आप भी ऐसा करते है तो आप आप अधिक मुनाफा कमा सकते है।
Marketing Cost से Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
Marketing Cost का मतलब है कि किसी प्रोडक्ट या सेवा को बढ़ावा देने और उसे बेचने के लिए किए गए सभी खर्चो का योग जैसे विज्ञापन, प्रचार, बिक्री से सम्बन्धित खर्च आदि। किसी भी काम के विस्तार के लिए मार्केटिंग बहुत ज्यादा जरूरी होती है। और ऐसे मे आपको मार्केट मे निवेश करना होगा। क्योकि जब आप अपने व्यापार को बढ़ावा चाहेगें तो आपको उसका प्रचार प्रसार भी करना होता है। इसके लिए आपको कुछ खर्च वहन करना होगा। और आप इसे ग्राहको से वसूल कर सकते है।
Shipping Cost से Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
Shipping Cost को माल ढुलाई लागत भी कहा जाता है। यह वह खर्च है जो किसी प्रोडक्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने के लिए खर्च मे आती है। चाहे वह ऑनलाइन खरीदारी हो या व्यवसाय मे माल का परिवहन। शिपिंग लागत प्रासंगिक बाजार मूल्य का हिस्सा है। खुदरा मूल्य मे शिपिंग लागत को जोड़ने पर प्रासंगिक बाजार मूल्य प्राप्त होता है। Shipping Cost किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीदने व बेचने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
ऐसे मे आप जब भी किसी भी जगह पर ऑनलाइन माध्यम से सामान बेच रहे होते है तो उस राज्य का शिपिंग शुल्क की सूची अपने पास बनाकर रखे। जिससे आप आकार और वजन हिसाब से उत्पाद की लागत का 5% से 15% के बीच शिपिंग मूल्य वसूल सकते है। इससे आपको अच्छा मुनाफा होगा।
Payment Gateway Cost से Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
Payment Gateway Cost वह खर्च होता है जो व्यवसाय को ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करने और संसाधित करने के लिए पेमेंट गेटवे सेवा प्रदाता को देना पड़ता है। यह आमतौर पर लेन देन की राशी का एक प्रतिशत होता है। पेमेंट गेटवे शुल्क किसी व्यवसाय द्वारा वेबसाइट या ऐप पर चुने गए पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा के लिए वहन की जाने वाली लागत है। यह शुल्क ऑनलाइन भुगतान राशी के प्रतिशत के रुप मे निर्धारित किये जाते है
और ग्राहक द्वारा उपयोग की जाने वाली ऑनलाइन भुगतान विधियो के प्रकार पर निर्भर करती है। ऐसे मे अगर आप ऑनलाइन सामान बेचना चाहते है और खुद का स्टोर सेटअप करना चाहते है तो आपको अपने पेमेंट गेटवे की आवश्यकता पड़ेगी। और ऐसे मे आपको कुल लेनदेन का 1.5% से 5% के बीच चार्ज करना पड़ सकता है। जिसे आप ग्राहक से वसूल कर सकते है।
ऑनलाइन सामान बेचने के लिए प्लेटफॉर्म
अगर आप Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है या फिर आपके पास ऐसा कोई बेहतर प्रोड्क्ट के जिसे आप ऑनलाइन तरीके से तेजी से बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आप Amazon, Flipkart जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस की मदद ले सकते है। इसके अलावा आप अपना खुद का Web Store या Shopping Cart खोलकर अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकते है और पैसा कमा सकते है। जो आपको अच्छा मुनाफा प्रदान करेंगें। Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye के लिए ऐसे सभी प्लेटफॉर्म की जानकारी इस प्रकार है।
Amazon पर Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
भारत मे यह ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां पर आप विभिन्न प्रकार के प्रोड्क्ट ऑनलाइन बेच व खरीद सकते है। जैसे- इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, पुस्तकें एंव घरेलु आदि। यह प्लेटफॉर्म भारत मे सबसे अधिक पंसद किया जाने वाला ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है इसमे ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगो की संख्या लगभग 75% से भी अधिक है। जब से Amazon ने मार्केटप्लेस मे अपनी जगह बनाई है तब से यह बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट को मात देने मे सक्षम रही है। आप इस प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोडक्ट की बिक्री आसानी से कर सकते है और एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
Flipkart पर Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
Flipkart एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है। इसका मुख्यालय बैंगलोर मे स्थित है। यह भी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। यहां पर आप विभिन्न प्रकार के उत्पादन बेच व खरीद सकते है। Flipkart बहुत तेजी से लोगो के बीच अपनी जगह बना चुका है। क्योकि यह ई-कॉमर्स उद्योग का 50% बाजार मे अपने हिस्सा मे पंजीकृत करके बैठा हुआ है। आज अगर देखा जाए तो Flipkart विक्रेताओं को ग्राहको से जोड़ने का सीधे सम्पर्क स्थापित करने का कार्य करता है। ऐसे आप इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रोड्क्ट को सेल कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।
Myntra पर Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
Myntra भारत की एक लोकप्रिय फैशन और लाइफ स्टाइल ई-कॉमर्स कंपनी है। जो आपको कपड़े, एक्सेसरीज, फुटवियर और अन्य लाइफस्टाइल उत्पादो की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। Myntra के माध्यम से आप आसानी से अपने सामान की बिक्री कर सकते है। और आजकल यह उच्च गुणवत्ता और बेहतर सुविधाओं के साथ ग्राहको के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। ऐसे मे अगर आप ऑनलाइन सामान बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो आप मिंत्रा का उपयोग कर सकते है।
ShopClues पर Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
ShopClues की स्थापना साल 2011 मे हुई थी। यह एक भारतीय मार्केप्लेस है जहां विभिन्न प्रकार के उत्पाद खरीद और बेच सकते है। यह प्लेटफॉर्म विक्रेताओं और खरीदारो को जोड़ता है। शॉपक्लूस ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर व्यापारियो के लिए अधिक सफल मानी जाती है। यही कारण है कि भारत मे लगभग 30 हजार से अधिक स्थानो पर यह अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने का कार्य करती है। और इसमे लगभग 6 लाख से अधिक व्यापारी 300 लाख से अधिक प्रोड्कट को बेचने की क्षमता रखते है। इस
प्लेटफॉर्म पर निर्माता, ब्रांड के मालिक, रिटेलर/रीसेलर फ्रैंचाइज़ होल्डर, डिस्ट्रीब्यूटर, पेशेवर, कलाकार, कारीगर या व्यापारी अपने उत्पाद को ऑनलाइन बेच सकते है। अगर आप भी इनमे से कोई है तो आप प्रोड्क्ट को ShopClues पर ऑनलाइन सेल कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।
खुद का Web Store / Shopping Cart खोलकर Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
अगर आप Saman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye के लिए अपने सामान की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से न करके खुद का Web Store / Shopping Cart खोलकर करना चाहते है तो यह भी आपके लिए काफी अधिक लाभदायक साबित होगा। इसके लिए आपको अपनी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट विकसित करनी होगी। इसके बाद आप अपने ऑनलाइन स्टोर का बेहतर तरीके से उपयोग करके अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है और अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है। इससे आपकी अपनी एक अलग पहचान स्थापित होगी।
FAQ,s Saman Bech Kar Online Paise Kaise KamayeSaman Bech Kar Online Paise Kaise Kamaye
अगर आप ऑनलाइन सामान बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना रजिट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप अपने सामान की ऑनलाइन बिक्री आसानी कर सकते है और पैसा कमा सकते है।
इस समय ऑनलाइन सामान बेचने के लिए सबसे बेस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart और Myntra आदि है जो लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
ShopClues की स्थापना साल 2011 मे भारत मे ही हुई थी।
Flipkart का मुख्यालय भारत के बेंगलौर मे स्थित है।