Part Time Business Ideas:- दोस्तो अगर आप कोई पार्ट टाइम बिनेस करके पैसा कमाना चाहते है, तो आज हम आपको कुछ Part Time Business Ideas के बारे मे बताने वाले है। आप इन इनमे से किसी भी बिजनेस को पार्ट टाइम मे भी आसानी से कर सकते है। Part Time Business आप अपनी नियमित नौकरी को छोड़े बिना अतिरिक्त इनकम जनरेट करने का एक जबरदस्त तरीका है। कुछ लोग पार्ट टाइम मे अन्य कोई का न करते हुए खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है। ऐसे मे फ्लेक्सिबल बिज़नेस आइडिया की तलाश करते है।
ऐसे ही कुछ फ्लेक्सिबल Part Time Business Ideas हम आपके लिए लेकर आए है। ताकि आप अपने समय के अनुरूप कोई भी पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सके और अतिरिक्त पैसा कमा सकें। यह सभी Part Time Business Ideas उन सभी विद्यार्थियो के लिए भी लाभदायक साबित होगें जो अपने रोजमर्रा के खर्चो को निकालने के लिए कुछ अतिरिक्त पैसा कमाना चाहते है लेकिन अपनी पढ़ाई के कारण 8 से 9 घंटे काम नही कर सकते है।

Part Time Business Ideas क्या है
Part Time Business Idea वह होते है तो जहां से आप अपने दिन के कुछ घंटे काम करके कुछ अतिरिक्त पैसा कमा सकते है और अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है। इन बिज़नेस आइडियो को आम भाषा मे साइड बिज़नेस भी कहते है। आज के समय मे कुछ अतिरिक्त पैसा कमाना किसी के लिए भी आम सी जरूरत बन गई है। ऐसे मे Part Time Business Ideas आय का एक ऐसा स्त्रोत बन चुके है। जिससे हर कोई अतिरिक्त पैसा कमाना चाहता है।
चाहे वह कोई विद्यार्थी हो, नौकरी पेशा हो, गृहणी हो, जो अपने अतिरिक्त समय को जबरदस्त तरीके से उपयोग करना चाहता है। ऐसे मे अगर आप भी Part Time Business Ideas करके अपनी आय बढ़ाना चाहते है तो आप सही जगह पर है। क्योकिं आज के इस आर्टिकल मे आपको 15 बेस्ट Part Time Business Ideas प्राप्त होगें जिनसे आप आज ही से अपना कोई Part Time Business Ideas शुरू कर सकते है।
बिना पैसे का बिजनेस करके पैसे कैसे कमाए
पार्ट टाइम बिजनेस कैसे शुरू करे
आप अपने स्किल और हौसले का उपयोग करते हुए एक पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी रूची और स्किल का आकंलन करना होगा। आप क्या पसंद करते है और आपका अनुभव किस क्षेत्र मे है। इसके बाद आप अपना एक ऑनलाइन या ऑफलाइन पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते है। इनमे फास्ट-फूड, हस्तशिल्प, फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे कई Part Time Business Ideas हो सकते है। शुरूआत मे छोटे से शुरू करना और धीरे-धीरे अपने बिज़नेस का विस्तार करके बढ़ा करना बेहतर होता है।
Part Time Business Ideas List
अब हम आपको उन सभी Part Time Business Ideas की लिस्ट देने जा रहे है, जिनमे से आप किसी भी एक बिजनेस को अपनी स्किल और अनुभव के अनुसार शुरू कर सकते है और अतिरिक्त पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
Fast-food
आप एक छोटा फास्ट फूड बिजनेस शुरू करके भी अतिरिक्त पैस कमा सकते है। इसके लिए आपको बड़ा रेस्टोरेंट और शॉप खोलने की आवश्यका नही है। आप फूड कार्ट या स्टॉल से बर्गर सैंडविच या स्नैक्स जैसे फास्ट फूड बेच सकते है। आप घर का पका खाना भी डिलीवर करके भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च नही करना पड़ता है और मुनाफा अधिक होता है। अगर आप स्वादिष्ट खाना देते है और किफायती कीमते रखते है,
तो आप अधिक ग्राहको को आकर्षित कर सकते है। जो हमेशा किफायती और जल्दी मिलने वाले खाने की तलाश मे रहते है। अधिक लोगो तक पहुंच बनाने के लिए आप अपने फास्ट फूड बिज़नेस का प्रचार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर सकते है। जिससे आपको तेजी से अधिक ग्राहक मिलेगे और आप अपने इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing आसान और कम निवेश वाला पार्ट Part Time Business Ideas है। इसमे आप किसी ख़ास एफिलिएट लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट या सेवाओं का प्रचार करते है। जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है। आप आप अमेजन, क्लिकबैंक या शेयरएसेल जैसे कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। जिससे आपको एक एफिलिएट लिंक मिलेगा आप इस लिंक को अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है।
इसमे सफल होने के लिए ऐसे प्रोडक्ट का चयन करना है जिसकी मार्केट मे अधिक मांग हो, और अपने सही ऑडियंस के साथ शेयर करना होगा। एफिलिएटे मार्केटिंग मे एक बार सेटअप हो जाने के बाद लगातार इनकम जनरेट कर सकते है। चाहे आप काम कर रहे हो या नही। यह एक फ्लैक्सिबल Part Time Business Ideas है जिससे आप पार्ट टाइम मे एक अच्छी आय अर्जित कर सकते है।
Freelancing
फ्रीलांसिंग ऑनलाइन के क्षेत्र मे पैसे कमाने का एक सफल और लोकप्रिय बिज़नेस आइडिया है। फ्रीलांसिंग आप शुरूआत मे पार्ट टाइम काम कर सकते है। इसके बाद जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है तो आपके पैसे भी बढ़ते है। अगर आप फ्रीलांसिंग से अधिक पैसा कमाना चाहते है तो आप फुल टाइम मे भी कर सकते है और अपना करियर भी बना सकते है। फ्रालांसिंग मे आपको ज्यादा समय तक काम नही करना होता है। फ्रीलासिंग मे 2 से 4 घंटे की काम की निर्धारित सीमा है।
इसमे आप दिन के दो से तीन घंटे काम करके ही अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है। इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट पर आप फ्रालासिंग का प्राप्त कर सकते है। इनमे से कुछ वेबसाइट अपवर्क, फाइवर और फ्रीलांसर आदि है। आप इन वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाकर काम शुरू कर सकते है और अतिरिक्त पैसा कमा सकते है।
Video Editing
आज के समय मे वीडियो एडिटिंग की मांग बहुत अधिक बढ़ रही है। चूकिं डिजिटल दौर मे हर कोई सोशल मीडिया और यूट्यूब ब्लॉग के लिए वीडियो बना रहा है। ऐसे मे इन्फ्लुएंसरो को एक वीडियो बनाने के बाद उसे एडिट करना करना होता है। यही से एक वीडियो एडिटर का काम शुरू होता है। अगर आप भी अच्छी वीडियो एडिटिंग जानते है तो आप अपनी सेवाएं उन लोगो को दे सकते है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए वीडियो बनाते है। आप उनके लिए वीडियो एडिटिंग का काम कर सकते और उनसे पैसे चार्ज कर सकते है। वीडियो एडिटिंग एक बढ़िया पार्ट टाइम बिज़नेस आइडिया है। जिससे आप पार्ट टाइम मे अतिरिक्त पैसा कमा सकते है।
Yoga
आज की जीवन शैली मे योगा की मांग बढ़ रही है। लोग शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए योगा की ओर जा रहे है। ऐसे मे अगर आपको योगा की अच्छी जानकारी है तो आप योगा को अपने पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया मे बदल सकते है। इसके लिए आपको किसी बड़ी जगह की आवश्यकता नही है। आप अपने घर की छत से या किसी अपने आसपास के पार्ट मे योगा ट्रेनिंग क्लाश शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप योगा की ऑनलाइन क्लास भी चला सकते है।
जैसे जैसे आप प्रतिष्ठित होगें तो आपसे अधिक क्लाइंट जुड़ेगें। जिनसे आपको ग्रुप क्लास या पर्सनल ट्रेनिंग देकर अपनी इनकम बढ़ाने मे मदद मिलेगी। आप अपनी योगा सेवाओं को खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या लोकल विज्ञापन मे माध्यम से प्रमोट कर सकते है। जिससे आपको अधिक क्लाइंट मिलेगें जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
Dance and Music Class
ऐसे बहुत से लोग होते है जिनको बचपन से ही नृत्य और गाने का बहुत शौक होता है। आज के समय मे बहुत लोग अपने शौक को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने के लिए वीडियो बनाते है। ताकि वह अधिक लोकप्रिय हो सके और एक बड़ी ऑडिंयस तक पहुंच सके। ऐसे मे अगर आपको भी नाचने और गाने का बहुत शौक है तो आप अपने इस शौक को Part Time Business Ideas मे बदल सकते है।
आप ऐसे लोगो को पार्ट टाइम मे डांस व म्यूजिक की क्लास देकर भी अतिरिक्त इनकम जनरेट कर सकते है। आप अपने इस बिजनेस को ऑनलाइन या ऑफलाइन भी शुरू कर सकते है। अधिक क्लाइंट प्राप्त करने के लिए आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना प्रमोशन कर सकते है। जहां पर आपको अधिक क्लाइंट मिलेगें और आप अधिक पैसा कमाएगें।
Blogging
अगर आपको लिखना पसंद है तो यह आपके लिए एक जबरदस्त Part Time Business Ideas मे बदल सकते है। ब्लॉगिंग मे आप अपने विचारो को को दूसरो लोगो के साथ शेयर करते है। अगर आपको ब्लॉगिंग नही आती है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है। क्योकि आज के समय मे ऐसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जिनसे आप जल्दी ब्लॉगिंग सीख सकते है। आप blogger.com या wordpress.com से भी जल्दी ब्लॉगिंग सीख सकते है।
इसके बाद आप अपना एक ब्लॉग क्रिएट करके अपनी रूची और अनुभवी विषय पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। ब्लॉगिंग मे आप आकर्षक कंटेंट लिखकर एक बड़ी ऑडिंयस तक पहुंच सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। एक बार जब आपके ब्लॉग पर बड़ी संख्या मे ऑडिंयस आ जाते है तो आप अपने ब्लॉग से विभिन्न तरीको से पैसा कमा सकते है। इसमे विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि शामिल है।
Dairy
एक छोटा डेयरी खोलना आपके लिए एक अच्छा Part Time Business Ideas हो सकता है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र या अर्ध शहरी क्षेत्र मे रहते है, तो आप एक डेयरी खोलकर भी पैसा कमा सकते है। इसमे आपको थोड़ा निवेश करके एक गाय या भैंस खरीदकर लोकल ग्राहको को दुग्ध बेचकर शुरूआत कर सकते है। हमेशा ग्रामीण क्षेत्र मे ताजे दुग्ध हमेशा मांग रहती है। ऐसे मे आप दुग्ध से बने अन्य उत्पाद बेचकर भी पैसा कमा कमा सकते है।
आप अपने डेयरी बिजनेस को सबह और शाम के समय मैनेज कर सकते है। अगर आपको गांय या भैंस को संभालने का अनुभव नही है तो आप गाय व भैंस पालने वाले लोकल लोगो से दुग्ध के डिस्ट्रीब्यूटर भी बन सकते है। यह आपके लिए एक अच्छा अतिरिक्त इनकम का स्त्रोत है। इसे आप समय के साथ साथ बढ़ा भी सकते है। क्योकिं यह ग्रामीण क्षेत्र का सबसे जबरदस्त बिज़नेस आइडिया मे से एक है।
Content Writing
कंटेंट राइटिंग एक Part Time Business Ideas मे से एक है। एनिमेशन, ग्राफिक डिजाइन, कंटेंट राइटिंग, वीडियो मेकिंग फोटोग्राफी, और भी बहुत से काम कंटेंट राइटिंग के दायरे मे आते है। आप सोशल मीडिया या यूट्यूब आदि पर कंटेंट देखते है वह उनको बनाने वाले एक कंटेंट क्रीएटर होते है। अगर आप भी कंटेंट राइटिंग जानते है तो आप इससे पार्ट टाइम अतिरिक्त पैसा कमा सकते है। आज के समय मे जो भी कंपनी या ऑर्गेनाइज़ेशन ऑनलाइन उपलब्ध है उन सभी को एक कंटेंट राइटर की जरूरत हर समय रहती है। इसके लिए एक कंटेंट क्रीएटर को पैसा देने लिए तैयार हते है।
ऐसे मे आप उनके लिए काम करके उनसे पैसा चार्ज कर सकते है। कंटेंट राइटिंग की मांग अलग अलग क्षेत्र के कंटेंट के लिए होती है। चाहे वह खेल हो, मनोरजंन हो या शिक्षा का क्षेत्र हो। आप किसी भी विषय मे कंटेंट राइटिंग कर सकते है। कई फ्रीलांस वेबसाइट आपको क्लाइंट से जोड़ती है जिनको एक कंरेंट राइटर की आवश्यकता रहती है। आप अपवर्क, फाइवर या फ्रीलांसर पर जाकर कंटेंट राइटिंग की सेवाएं देकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
Dropshipping
ड्रोपशिपिंग कम निवेश वाला एक Part Time Business Ideas मे से एक है। यह एक प्रकार की ऑर्डर आपूर्ति सर्विस है। इसमे आपको बिकने वाले प्रोडक्ट की इन्वेंट्री रखने की आवश्यकता नही होती है। बल्कि आप ऑर्डर देने के बाद आपूर्तिकर्ता से उत्पाद खरीदते है और वह उस प्रोडक्ट को आपके ग्राहक तक भेज देता है। अगर ड्रॉपशिपिंग सही तरीके से किया जाए तो पैसे कमाने का एक लाभदायक Part Time Business Ideas हो सकता है। क्योकि अधिकतर ड्रॉपशिपिंग व्यवसायो को स्थापित करने और संचालित करने के लिए बहुत अधिक निवेश की आवश्यकता नही होती है।
यह बिजनेस आपको शुरूआत मे कठिन लग सकता है। लेकिन यह पार्ट टाइम मे अतिरिक्त पैसे कमाने का सबसे बढ़िया व्यवसाय है। शुरूआत मे आपको अपने स्टोर, ग्राहक सेवा और सर्वश्रेष्ठ आपूर्तिकर्ता को खोजने पर काम करना होगा। एक बार जब आप यह सब व्यवस्थित कर लेते है तो आप इससे पैसे कमाना शुरू कर देते है।
Social Media Manager
आज के समय मे सोशल मीडिया बिजनेस और कंपनियो के लिए एक बढ़िया मार्केटिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। लाखो लोग रोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर समय बिता रहे है। वह सोशल मीडिया पर उपलब्ध सभी कंटेंट देखते है शेयर करते है और खरीदते भी है। एक सोशल मीडिया प्रोफाइल को सही तरीके से मैनेज करना बिजनेस और कंपनियो के लिए बहुत जरूरी है। इसके लिए उनको एक सोशल मीडिया मैनेजर की आवश्यकता होती है। वह एंटरप्रेन्योर और बिजनेस मैन की डिजिटल पहचान बढ़ाने मे मदद करते है। इसमे उनका काम अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कंटेंट को मैनेज करना और पब्लिश करना होता है।
साथ ही ही वह उद्यमियो और कंपनियो के लक्ष्य और मैसेज को सही तरीके से प्रस्तुत करने के लिए स्ट्रैटेजी को फॉलो करके सही लोगो तक पहुँचाते है। इसमे आप अपने समय के हिसाब से पार्ट टाइम घर बैठे भी काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है। आपको इसके लिए फ्रीलांस वेबसाइट ऐसे बहुत से क्लाइंट मिल जाएगें जिनको एक कुशल सोशल मीडिया मैनेजर की आवश्कता रहती है। आप उनके लिए काम कर सकते है उनसे पैसा चार्ज कर सकते है।
Baking Business
अगर आपको बैकिंग पसंद है तो आप इसको अपने Part Time Business Ideas मे बदल सकते है। इसमे आप केक, कुकीज़ या पेस्ट्री बनाकर अपने दोस्तो, परिवार और पास-पड़ोस के लोगो को बेचकर एक छोटी शुरूआत कर सकते है। आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते है और इसके लचीलेपन का आनंद ले सकते है। इसके लिए आपको किसी दुकान की आवश्यकता नही है। आप ऑनलाइन या अपने आस पास की दुकानो से ऑर्डर लेकर अपने ग्राहको तक पहुंचा सकते है। सोशल मीडिया की मदद से आप अधिक ग्राहको को आकर्षित कर सकते है। समय के साथ अपने मैन्यू को बढ़ा सकते है।
क्योकिं मार्केट मे कुकीज़ बिस्किट्स और केक व पेस्ट्री की हमेशा मांग रहती है। इसलिए बेकिंग बिजनेस शुरू करने आपके लिए एक लाभदायक हो सकता है। इस बिज़नेस को आप थोड़े निवेश के साथ शुरू कर सकते है। आपको बस संभावित ग्राहको तक पहुंचने के लिए और मौजूदा ग्राहको को बनाए रखने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री बनानी होगी। जिससे आपके प्रोडक्ट उत्पाद अधिक लोकप्रिय होगें और आपकी बिक्री बढ़ेगी इसके बाद आप अपने इस व्यवसाय से अधिक पैसा कमाएगें।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
YouTube Channel
अगर आपकी रूची किसी ख़ास विषय मे है तो आप इस विषय पर अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते है। यह विषय कुछ भी हो सकते है। जैसे कि यात्रा, शिक्षा, मनोरंजन, स्वास्थ्य, ब्यूटी आदि। अगर आपको इन विषय मे से किसी भी विषय मे रूची है तो आप इन विषय पर अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते है और अपने इस विषय पर क्वालिटी कंटेंट बनाकर अपलोड कर सकते है। इसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर ऑडिंयस बढ़ेगें वैसे ही आप आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे विभिन्न तरीको से पैसा कमाना शुरू कर देते है।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 4 हजार घंटे का वाच टाइम और 10 हजार सब्सक्राइबर हो जाते है तो आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना शुरू कर देते है। अपने चैनल पर ऑडिंयस बढ़ाने के लिए लगातार क्वालिटी कंटेंट बनाकर अपलोड करने होगें।
Virtual Assistant
एक वर्चुअल असिस्टेंट बनकर व्यवसायो, उद्यमियो, और कंपनियो को अपने घर बैठे पार्ट टाइम मे प्रशासनिक तकनीकी या रचनात्मक सहायता प्रदान कर सकते है। इसमे आपको ईमेल मैनेजमेंट, शेड्यूलिंग, डेटा एंट्री और भी बहुत से काम करने होते है। यह एक फ्लेक्सिबल पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया मे से एक है। जो आपको दूर से काम करते हुए मूल्यवान सहायता प्रदान करने की अनुमति प्रदान करते है।
इसके लिए आप अपवर्क, फाइवर और फ्रीलांसर जैसी प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करके वर्चुअल असिस्टेंट का काम प्राप्त कर सकते है। इन फ्रीलांसर प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसे बहुत से क्लाइंट मिल जाएगें जिनको एक कुशल वर्चुअल असिस्टेंट की आवश्यकता रहती है। आप उनको अपनी सेवाएं दे सते है और उनसे पैसा चार्ज कर सकते है।
Graphic Designer
ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसी स्किल है जिसकी मांग डिजिटल दुनिया मे बहुत अधिक है। अगर आप अच्छी ग्राफिक डिजाइनिंग जानते है तो आप इसको एक लाभदायक Part Time Business Ideas मे बदल सकते है। अगर आपको एडोब इलस्ट्रेटर या फ़ोटोशॉप जैसे डिजाइनिंग टूल अच्छी जानकारी है तो आप लोगो, बैनर, सोशल मीडिया ग्राफिक्स और भी बहुत कुछ बनाने के लिए अपनी सेवाए दे सकते है। छोटे व्यवसायो, ब्लॉगर्स और सोशल मीडिया क्रिएटरो को अक्सर एक कुशल ग्राफिक डिजाइनर की आवश्यकता होती है। आप उन लोगो को अपनी ग्राफिक डिजाइन सेवाएं दे सकते है और उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।
आप इसे पार्ट टाइम मे भी कर सकते है। आप अपना एक पोर्टफोलियो बनाकर अपवर्क, फ्रीलांसर, फाइवर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके शुरूआत कर सकते है। ग्राफिक डिजाइनिंग फ्लेक्सिबल होता है। इसे आप अपने समय और उपलब्धता के आधार पर कर सकते है। ग्राफिक डिजाइनिंग मे आप प्रति प्रोजेक्ट या प्रति घंटे के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते है। यह आपके लिए पार्ट टाइम अतिरिक्त पैसे कमाने का एक जबरदस्त Part Time Business Ideas साबित होगा।
FAQ,s
सबसे अच्छा Part Time Business Ideas कौन सा है?
सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिज़नेस आइडिया फ्रीलांसिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग आदि है।
12 महीने चलने वाले पार्ट टाइम बिज़नेस कौन कौन से है?
12 महीने चलने वाले पार्ट टाइम बिज़नेस डेयरी, बेकिंग, फास्टफूड, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग ड्रोपशिपिंग आदि है।
साइड बिज़नेस क्या होता है?
साइड बिजनेस वह बिज़नेस होता है जिसे आप अपनी जॉब के साथ पार्ट टाइम मे करते है। यह आपकी अतिरिक्त इनकम बढ़ाने के लिए काफी होते है।
सबसे प्रॉफिट वाला बिज़नेस कौन सा है?
सबसे प्रोफिट वाला बिज़नेस वह बिज़नेस होता है जिसमे आपकी रूची और विशेषज्ञता होती है। क्योकि आप उसी बिज़नेस मे सफल हो पाते है जिसमे आप अपनी रूची दिखाते है। क्योकि आपका मन उसी मे लगता है जिसमे आप अच्छा ध्यान केन्द्रीत कर पाते है।
क्या मुझे पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करने के लिए किसा ख़ास स्किल की आवश्यकता पडे़गी?
जरूरी नहीं, लेकिन कुछ ख़ास पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करने के लिए ख़ास स्किल की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन कई नौकरियो के साथ सीखा जा सकता है।