Moj App Se Paise Kaise Kamaye:- दोस्तो आज हम आपको बताएगें कि Moj App Se Paise Kaise Kamaye आज के समय मे सोशल मीडिया ऑनलाइन पैसे कमाने का एक जबरदस्त प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। इसके चलते मार्केट मे आय दिन नए नए ऐप लॉन्च हो रहे है। इन्ही मे से एक लोकप्रिय ऐप Moj App है। यह ऐप टिक-टॉक की तरहा है जिस पर चीन का होने के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
लेकिन Moj App एक भारतीय ऐप है जिस पर कुछ लोग Short Video और Reels देखना पसंद कर रहे है तो इनसे कही ज्यादा लोग इस ऐप से पैसा कमा रहे है। Moj App मार्केट मे उपलब्ध अन्य ऐप की तुलना मे थोड़ा अलग और बेहतर है। जो लोगो को कम समय लोकप्रिय होने और पैसे कमाने के अवसर प्रदान कर रहा है। अगर आप भी Moj App के बारे मे अधिक जानना चाहते है
और जानना चाहते है कि Moj App Se Paise Kaise Kamaye तो आप सही जगह पर है। क्योकिं आज की इस पोस्ट मे आप Moj App Se Paise Kaise Kamaye के वह सभी तरीके जानेंगे जिनसे आप महीने के 15 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है। तो चलिए शुरू करते है और जान लेते है कि Moj App क्या है और Moj App Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है।

Moj App क्या है और Moj App Se Paise Kaise Kamaye
यह एक भारतीय लघु वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया ऐप है जिसे टिक-टॉक के बाद भारत मे विकसित किया गया है। यह ऐप आपको शॉर्ट वीडियो बनाने, देखने और शेयर करने की सुविदा प्रदान करता है। यह ऐप 15 भारतीय भाषाओं मे उपलब्ध है और इसमे लिप-सिंकिंग और अन्य वीडियो एडिटिग टूल भी उपलब्ध है। जिनका उपयोग करके एक आकर्षक और प्रभावी शॉर्ट वीडियो क्रीएट किया जा सकता है।
Moj App मे आप 15 सैकेंड्स से 1 मिनट तक की शॉर्ट वीडियो बना सकते है और उसे अपलोड कर सकते है। Moj App एक जेनुइन ऐप है जिसे मोहल्ला टैक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। इस ऐप की विशेष बात यह है कि यह ऐप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर ऑफर्स और प्रतियोगिताएं लाता रहता है।
इसी कारण यह ऐप यूजर्स के बीच इतना लोकप्रिय ऐप है कि वर्तमान मे गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 Million से भी अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आपको रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाना पसंद है तो आप Moj App से महीने के एक लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है। इसके लिए बस आपको लगातार आकर्षक और क्वालिटी कंटेंट बनाने होगें और उनको Moj App पर अपलोड करना होगा। फिर आप महीने के 1 लाख रुपये तक आसानी से कमाएगें। तो लिए शुरू करते है और जानते है कि Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Streetbees App से पैसे कैसे कमाए
Moj App Se Paise Kaise Kamaye की समीक्षा
आर्टिकल | Moj App Se Paise Kaise Kamaye |
ऐप का नाम | Moj App |
विकसित किया गया | भानुप्रताप सिंह, अंकुश सचदेव, फरीद अहसन |
कब विकसित किया गया | 29 जून 2020 |
कंपनी | मोहल्ला टेक प्राईवेट लिमिटेड |
ऐप का प्रकार | सोशल मीडिया |
ऐप का आकार | 56 MB |
रेटिंग | 4.2 |
संम्भावित कमाई | हर महीने 1 लाख तक |
कुल डाउनलोड | 100 Million + |
डाउनलोड लिंक | Click Here |
Moj App से कितने पैसे कमा सकते है
वर्तमान समय मे Moj App से महीने के लाखो रुपये तक कमाए जा सकते है। हालाकिं यह इतना भी आसान नही है। क्योकिं इसके लिए आपको अपने फॉलोअर्सो की संख्या लाखो मे चाहिए होगी और साथ ही प्रत्येक वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज़ भी होने चाहिए। हालाकिं हमने आपको अपनी इस पोस्ट मे Moj App से पैसे कमाने के वह सभी तरीके बताएगे जिनको फॉलो करके आप कम फॉलोअर्स के साथ भी महीने के शुरूआती 15 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है। और अगर Moj App पर आपके फॉलोअर्स की संख्या अच्छी ख़ासी है तो आप महीने मे इससे भी कही ज्यादा पैसा कमा सकते है।
Moj App Se Paise Kaise Kamaye 2025
अगर आप शॉर्ट वीडियो या रील्स बनाने मे रूची रखते है तो आपके लिए Moj App एक बढ़िया विकल्प साबित होगा क्योकिं Moj App पर आप कंटेंट बनाकर फेमस तो होगें ही साथ थोड़ी मेहनत के साथ आप महीने के लाखो रुपये आसानी से कमा सकते है। Moj App पर पैसे कमाने ऐसे कई तरीके है जिनसे आप पैसा कमा सकते है। जैसे स्पॉन्सर्ड कंटेंट, ब्रांड पार्टनरशिप और विज्ञापन आदि। आप अपने कंटेंट को प्रमोट कर सकते है, लाइव स्ट्रीम कर सकते है और दूसरो को को वीडियो देखने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है।
Moj App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके
अगर आप भी पैसा कमाने वाला ऐप खोज रहे है तो Moj App ऐप आपको लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। यह आपको पैसे कमाने के बहुत से तरीके प्रदान करता है। लेकिन यहां पर हम आपको कुछ लोकप्रिय और जेनुइन तरीके ही बताने जा रहे है। तो चलिए शुरू करते है और जान लेते है कि Moj App Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है और कौन कौन से तरीको से कमाए।
Honeygain App से पैसे कैसे कमाए
Affiliate marketing करके Moj App Se Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन के क्षेत्र मे पैसे कमाने का सबसे ज़बरदस्त तरीका एफिलिएट मार्केटिंग का है। क्योकिं एफिलिएट मार्केटिंग आपको महीने का लाखो रुपये कमाने के अवसर प्रदान करता है। लेकिन इसके लिए आपको Moj App अकाउंट पर अधिक से अधिक व्यूज़ और फॉलोर्स होने चाहिए। आपके पास जितने अधिक ऑडियंस होगें तो आप उतना ही अधिक पैसा कमाएगें। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी लोकप्रिय ई-कॉमर्स कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा।
इसके बाद आप इस एफिलिएट प्रोग्राम के किसी एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक अपने Moj ऐप को वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे ऐड कर सकते है। जब भी कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको इस बिक्री का कुछ कमीशन मिलेगा। आप जितना अधिक प्रोडक्ट को बेचेंगे तो आप उतना ही अधिक पैसा कमाएगें।
Moj for Creators Contest से Moj App Se Paise Kaise Kamaye
आप Moj for Creators Contest मे भाग लेकर भी पैसा कमा सकते है। यह ऐप का बहुत ही शानदार फीचर्स है जो मोज क्रीएटर्स को करोड़ो रुपये कमाने का अवसर प्रदान करता है। इसमे आप पैसे तो कमाते ही है साथ ही आपको क्वालिटी कंटेंट बनाने के लिए भी प्रोत्साहन मिलता है। मान लीजिए कि अगर आप किसी कारण वश Moj for Creators Contest ईनाम नही जीत पाते है तो आप क्वालिटी कंटेंट बनाना तो सीख ही लेगें।
और इसके बाद जैसे ही आप क्वालिटी कंटेंट बनाना शुरू कर देगें तो इससे आपको एक अच्छी इनकम होनी शुरू हो जाएगी। हो सकता है कि आपको क्वालिटी कंटेंट बनाने की प्रक्रिया को सीखने मे थोड़ा समय लगे लेकिन इसके बाद आप अच्छा पैसा कमाएगें।
Paid Promotion से Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Paid Promotion Moj App Se Paise Kaise Kamaye का एक आसान तरीका है। लेकिन आप इस तरीके पैसे कमाने के लिए आपके पास फॉलोअर्स की संख्या लाखो मे होनी चाहिए। इसके बाद बहुत सी ब्रांड कंपनिया आपके पास खुद चलकर आएगी जो आपको अपने प्रमोशन के लिए पैसा देती है। हो सकता है शुरूआत मे आपको Paid Promotion के बदले कम पैसे मिले लेकिनजैसे जैसे आप लोगो के बीच लोकप्रिय होते जाएगें तो वैसे वैसे अपना पेड प्रमोशन फीस बढ़ा सकते है।
इस प्रकार आप मोज ऐप से Paid Promotion के जरिए महीने के 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है। इसमे आपको ब्रांड कंपनियो के प्रोडक्ट को वीडियो बनाकर लोगो को शेयर करनी होती है। इस तरीके की ख़ास बात यह है कि आप फ्री टाइम मे घर पर से भी काम करके पैसा कमा सकते है।
YouTube पर Traffic भेजकर Moj App Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपको मोज अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स हो जाते है तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर और उस पर ट्रैफिक भेजकर भी पैसा कमा सकते है। क्योकिं मोज के फॉलोअर्स यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक जनरेट करने के लिए काफी मददगार होते है। ऐसे मे अगर आपके भी मोज ऐप पर लाखो मे फॉलोअर्स है तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल भी क्रिएट कर सकते है। ऐसा करने से भी Moj App के माध्यम से यूट्यूब चैनल से भी अच्छा पैसा कमाएगें। इसमे आपको बस इतना करना है कि जो भी 15 सेकेंड से 1 मिनट की क्लिप Moj पर बनाते है वही आपको अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करनी होगी। जिससे आप कम मेहनत से अधिक पैसा कमाएगें।
लेकिन आप अपके यूट्यूप चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वाचं टाइम होना चाहिए। इसके लिए आप अपने यूट्यूब चैनल का लिंक अपनी मोज प्रोफाइल मे ऐड कर सकते है। इसेक बाद जब भी कोई नया यूजर आपके आपके Moj अकाउंट पर आएगा तो उसे आपका यूट्यूब चैनल का लिंक भी मिलेगा। अगर उसको आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो वह आपको हर जगह फॉलो करेगा। जिससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और आप महीने के 10 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
यूट्यूब 1000 व्यूज़ पर कितने पैसे देता है
Blog पर Traffic भेजकर Moj App Se Paise Kaise Kamaye
जिस प्रकरा आप अपने मोज अकाउंट के फॉलोअर्स को अपने यूट्यूब चैनल पर भेज सकते है। ठीक उसी प्रकार आप अपने मोज फॉलोअर्स को अपने ब्लॉग पर भेजकर अपना ट्रैफिक बढ़ा सकते है। आपके ब्लॉग पर जितने अधिक फॉलोअर्स बढ़ेगें आप उतना ही अधिक पैसा कमाएगें। अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने लग जाता है तो फिर आप अपने ब्लॉग से विभिन्न तरीको से पैसा कमा सकते है। इनमे से कुछ गूगल ऐडसेंस, स्पोंसर्शिप, गेस्ट पोस्ट, पेड रिव्यू, एफिलिएट मार्केटिंग आदि। आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाकर महीने के लाखो रुपये आसानी से कमा सकते है।
Video contest से Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Moj से पैसे कमाने के लिए वीडियो कॉन्टेस्ट भी एक बढ़िया विकल्प है। मार्केट मे मोज जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपको बहुत मिल जाएगें जो ठीक मोज की तरह शॉर्ट वीडियो और रील्स बनाने की सुविधा प्रदान करते है। लेकिन मोज ख़ास बात यह है कि यह समय समय पर Video contest लाता रहता है जिसके माध्यम से आप लाखो रुपये कुछ ही मिनटो कमा सकते है। लेकिन इस प्रकार के कॉन्टेस्ट मे नियमो के दायरे मे ही शॉर्ट कंटेंट बनाना होगा।
हो सकता है कि आप काफी लंबे समय से Video contest मे भाग लेते आ रहे है और आप अभी तक एक भी कॉन्टेस्ट नही जीते है। लेकिन आपको इसे Continue रखना है और हिम्मत नही हारनी है। लगातार प्रयास के साथ आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी। और आप निश्चित तौर पर कॉन्टेस्ट जीतेगें इसमे महंगी कार, मोबाइल या घड़ी या फिर कैश कुछ भी हो सकता है।
Social Media Accounts से Moj App Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय मे लगभग सभी के पास एक स्मार्टफोन है। जिसे वह अपना अधिक समय सोशल मीडिया बिताते है। लेकिन जो लोग इसका सही उपयोग करते है तो वह महीने के हजारो या लाखो रुपये आसानी से कमा लेते है। ऐसे भी बहुत यूजर्स है जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करके पैसा कमाना चाहते है लेकिन वह सफल नही हो पाते है। इसका मुख्य कारण यह है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या पर्याप्त नही होती है।
अगर आपके साथ ही यही समस्या है तो आपको Moj अकाउंट की मदद ले सकते है। अगर आपको मोज अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को Moj App पर प्रमोट कर सकते है। जिससे आपके सोशल मीडिया अकाउंट का प्रमोशन होगा और आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
Product Sell करके Moj App Se Paise Kaise Kamaye
आप मोज ऐप पर प्रोडक्ट बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको विभिन्न प्रोडक्ट रिसेलिंग कंपनियो या ई-कॉमर्स कंपनियो को ज्वाइन करना होगा। आज के समय मे मार्केट मे आपको बहुत सी रिसेलिंग कंपनियां मिल जाएगी, लेकिन आप किस कपंनी को चुनते है यह पूर्ण रुप से आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। कि आप किस कंपनी को ज्वाइन करना चाहते है। रिसेलिंग कंपनी को ज्वाइन करने के बाद आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक अपने मोज अकाउंट पर Moj अकाउंट शेयर करने होते है। इसके बाद जो कोई भी आपके लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करेगा आपको इसका कमीशन मिलेगा। इसमे जितना अधिक आप प्रोडक्ट बेचेगें उतना ही अधिक आप पैसा कमाएगें।
Sponsorship से Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Moj App से पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका Sponsorship का है। क्योकि इसमे आप पेड प्रमोशन के लिए 5 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक चार्ज कर सकते है। अगर आपके फॉलोअर्स मिलियनो मे है तो आप लाखो रुपये तक चार्ज कर सकते है। इसमे आपको बड़ी बड़ी कंपनियं या ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपको चुनती है।
अगर आपके मोड अकाउंट पर लाखो फॉलोअर्स है तो आपको अपने मोज अकाउंट पर एक वीडियो बनाकर कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करना है। इसके बदले आपको बहुत सारे पैसे मिलते है। इसके लिए आपको एक मजबूत प्रोफाइल अच्छी सामग्री बनाना होगी। इसके बाद आप ब्रांड के साथ सहयोग करके उनके प्रोडक्ट या सेवाओं को अपने वीडियो मे प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
Collaboration से Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Collaboration मोज ऐप से पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है। इसमे आप अपने से छोटे क्रिएटर्स को प्रमोट कर सकते है। अगर आपके मोज प्रोफाइल पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स है तो आप अपने से छोटे Moj App प्रोफाइल वाले क्रिएटरो की वीडियो को प्रमोट कर सकते है। उनके साथ आप अपना कंटेंट भी बना सकते है। जिससे उनका प्रमोशन होगा। और आप पैसा कमाएगें। आप प्रत्येक प्रमोशन पर चार्ज ले सकते है। जिससे आप महीने के 20 से 50 हजार रुपये महीना बड़ी ही आसानी से कमा सकते है।
Moj Account Sell से Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Moj App पर पैसे कमाने का एक तरीका अपना अकाउंट बेचने का है। आप अपना Moj App अकाउंट बेचकर अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके अकाउंट फॉलोअर्स की संख्या लाखो मे होनी चाहिए। तभी आपके Moj App अकाउंट का अच्छा पैसा मिल सकता है। इसलिए आपको शुरूआत मे थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है जैसे की आपको क्वालिटी और यूनिक कंटेंट अपलोड करना होगा। एक बार अगर आपके फॉलोअर की संख्या लाखो मे बहुच जाती है तो आप Moj Account Sell करके मोटा पैसा कमा सकते है।
Referral App से Moj App Se Paise Kaise Kamaye
आप मोज ऐप पर अन्य Referral App को रेफर करके भी पैसा कमा सकते है। आपको फोन मे ऐसे बहुत से ऐप होगें जिनको आप रेफर करने पर आप पैसा कमा सकते है। आपको अपने फोन मे 50 प्रतिशत ऐप ऐसे मिल जाएगें जिन्हे आप रोज़ाना उपयोग भी करते है होगें जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, अमेजन व अन्य कई आदि। जिनको रेफर कर सकते है और पैसा कमा सकते है।
Facebook Reels से पैस कैसे कमाए
Moj App के लाभ
- इस ऐप पर हम एक पॉपुलर सेलिब्रिटी बन सकते है।
- यह ऐप एक स्वदेशी ऐप है और बिल्क सुरक्षित है।
- मोज ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है।
- यह ऐप आपको डायरेक्ट तो पैसे नही देता है लेकिन आप विभिन्न तरीको से इस ऐप के जरिए महीने के लाखो रुपये आसनी से कमा सकते है।
Moj App कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है
आज हम आपको यह एक बात साफ कर देते है कि आपको Moj App प्रोफाइल पर भले हीमिलियन मे फॉलोअर्स हो लेकिन Moj App ऐप आपको बिल्कुल भी पैसे नही देता है। लेकिन अधिक फॉलोअर्स होने पर यह आपको विभिन्न तरीको से पैसे कमाने के जरूर अवसर प्रदान करता है। वह सभी तरीके हमने आपको इस पोस्ट मे बता दिए है। जिनको फॉलो करके आप Moj App की मदद से पैसा कमा सकते है।
Moj App पर अकाउंट कैसे बनाए
अगर आप Moj App से पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Moj App पर अकाउंट बनाना होगा। आप निचे बताई गई प्रक्रिय को फॉलो करके Moj App पर अपना एक यूनिक अकाउंट बना सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने गूगल प्लेट स्टोर पर जाकर Moj सर्च करना है।
- इसके बाद आपके सामने Moj App खुलकर आ जाएगा आपको इसमे दिखाई दे रहे Install पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने कुछ ही देर मे Moj App डाउनलोड होकर जाएगा।
- आपको के नॉटिफिकेशन मिलेगा आपको उसे Allow कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना है।
- अब आपको होम पेज पर दाई ओर दिखाई दे रहे Profile को पर जाना है।
- जिसमे आप अपना अकाउंट बनाने के लिए फेसबुक, गूगल या मोबाइल नम्बर का उपयोग कर सकते है।
- इसके बाद आपको मोज ऐप की टर्म व कंडीशन का पॉप अप प्रदर्शित होगा।
- आपको इन्हे टर्म व कंडीशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और Accept के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिस आपको निर्धारित बॉक्स मे दर्ज कर देना है।
- वेरिफाई करते ही आपका मोज ऐप पर अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
- इस तरहा आप Moj App पर अपना एक अकाउंट बना सकते है।
FAQ,s
Moj App Se Paise Kaise Kamaye?
आप Moj App से डायरेक्ट तो पैसा नही कमा सकते है। लेकिन आप Moj App का उपयोग करके विभिन्न तरीको से पैसा कमा सकते है।
Moj App से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
यह आपके वीडियो की गुणवत्त, दृश्य और फॉलोअर की संख्या पर निर्भर करता है। अगर आपके वीडियो पर बहुत सारे व्यूज़ और फॉलोअर्स है तो विभिन्न तरीको जैसे विज्ञापन, प्रायोजित सामग्री, और पार्टनशिप प्रोग्राम के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते है।
मोज ऐप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
मोज ऐप से पैसे कमाने का सबसे एफिलिएट मार्केटिंग और स्पोंसर्शिप है।
Moj App पर अपना वीडियो कैसे वायरल कैसे करे?
अगर आप कम समय मे अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते है तो आपको भीड़ से अलग कंटेंट बनाना होगा। आप ट्रेडिंग म्यूजिक ट्रेडिंग टॉपिक पर अपना वीडियो बना सकते है।
क्या Moj App सुरक्षित है?
हां, यह एक भारतीय सोशल मीडिया ऐप है जिसे 29 जून 2020 को विकसित किया गया है। इस ऐप पर आप टिक-टॉक की तरहा शॉर्ट वीडियो और रील्स बनाकर शेयर कर सकते है और महीने के लाखो रुपये आसानी से कमा सकते है।