Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business – होगी लाखो की कमाई

Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business:- दोस्तो आज हम आपको बताएगे की पैसे कमाने के लिए घर की छत का उपयोग कैसे करें। आज अगर आपके पास भी एक बड़ी छत वाला एक घर या इमारत है तो वह आपकी मूल्यवान जगह है। आप अपनी जगह का उपयोग करके पैसा कमा सकते है।

आपकी छत आपको पैसे कमाने मे मदद करेगी। आप चाहे शहर मे रहते हो या गांव मे अपने घर की छत पर कोई शानदार बिज़नेस स्थापित कर सकते है। अगर आप भी घर बैठे किसी बिज़नेस आइडिया की तलाश मे है जिसे घर की छत से शुरू किया जा सके तो आपको कही जाने की आवश्यकता नही है। क्योकिं आज हम आपको Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

के बारे मे बताने वाले है। जिनको अपनाकर आप अपने घर की छत पर ही एक मोटी कमाई वाला बिज़नेस शुरू कर सकते है। कुछ बिज़नेस ऐसे है जो मामूली निवेश के साथ शुरू किए जा सकते है। लेकिन कुछ ऐसे भी है जिनमे आपको थोड़ा बहुत निवेश करना पड़ सकता है। लेकिन इनमे घाटे के चांस बहुत ही कम है और प्रॉफिट बहुत ज्यादा है।

Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

अपने घर की छत को पैसे कमाने वाली जगह मे बदलने के विभिन्न तरीके है। घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाने से लेकर कैफ़े खोलने जैसे कई बिज़नेस आइडिय है। जिनसे घर की छत का उपयोग करके पैसे कमाने की संभावनाए बढ़ जाती है और आप अतिरिक्त पैसा कमा सकते है। दरअसल घर की छत पर आप टॉवर, टेरेस फॉर्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टॉवर, होड्रिंग व बैनर जैसे बहुत से बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप अपनी छत को किराए पर दे सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। छोटे शहरो से लेकर बड़े शहरो तक मे ऐसे कई बिज़नेस शुरू किए जा सकते है।

आपको बता दे कि कई बिज़नेस इंडस्ट्रीज आपको छत के लिए अच्छा ख़ासा प्लान और पैसा ऑफर करती है। और इसके बदले वह आपको एक मोटी करम भी देती है। मार्केट मे कई एजेंसियां ऐसी है जो आपकी छत की जगह के अनुसार बिज़नेस मुहैया करती है। आज के इस पोस्ट मे हम आपको घर की छत पर शुरू किये जाने वाले कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया देने जा रहे है जिनको आप अपनी रूची, छत के क्षेत्रफल और बजट के अनुसार अपनाकर खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है घर की छत से शुरू करें शानदार बिजनेस कौन-कौन से हो सकते है और इनको कैसे शुरू किया जा सकता है।

लड़कियों के लिए 10 बेहतरीन बिज़नेस आइडिया

Terrace Farming Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

टैरेस फॉर्मिंग का मतलब होता है कि घर की छत पर खेती करना। अगर आप बड़े घर मे रहते है और आपके पास एक बड़ी छत है। तो आप अपनी छत पर खेती करके पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अपनी छत पर पॉलीबैग मे सब्जियो के पौधे लगाने होगें। टैरेस फॉर्मिंग का कॉन्सेप्ट जगह पर निर्भर करता है। ड्रिप सिस्टम से इसकी सिंचाई की जा सकती है। और इस बात का विशेष ध्यान रखे कि घर की छत पर प्रयाप्त सूर्य का प्रकाश आता हो।

आप घर की छत पर जड़ी-बूटियां या फूल उगा सकते है। और उनको लोकर स्तर पर बेच कर पैसा कमा सकते है। बाजार मे घरेलु जैविक उत्पादो की भी अधिक मांग है। और आप अपनी छत पर खुद का बगीचा बनाकर इस बाजार का लाभ उठा सकते है।

Solar Plant Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

आप अपनी घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर भी बिज़नेस कर सकते है। इससे आपका न केवल बिजली का बिल बचता है बल्कि आप एक मोटी कमाई भी कर सकते है। आज के समय मे सरकार भी इस बिज़नेस को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए आपको थोड़ा शुरूआती निवेश करना पड़ सकता है लेकिन आप एक अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है।

इसमे आप सोलर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को ग्रिड को भी बेच सकते है और पैसा कमा सकते है। आप सोलर पैनल किराए पर देने वाली कंपनियो के साथ भी साझेदारी कर सकते है। इसके बदले आपको मासिक इनकम मिलेगी। उनको अपनी छत पर अपने इंस्टॉलेशन के लिए उपयोग करने देकर उनसे पैसा चार्ज कर सकते है।

Mobile Tower Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

अगर आपके घर या बिल्डिंग की छत खाली है तो आप इसे मोबाइल कंपनियो को किराए पर दे सकते है। कंपनी आपकी छत पर एक मोबाइल टॉवर लगाती है और कंपनी आपको इसके बदले हर महीने किराया देती है। लेकिन इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशनल लेनी होती है। अगर आप अपने घर की छत पर मोबाइल टॉवर लगवाना चाहते है तो इसके लिए आप सीधे मोबाइल कंपनियो या टॉवर ऑपरेट करने वाली कंपनियो से सम्पर्क कर सकते है।

1 दिन मे 1 लाख कैसे कमाए

Hoardings and Banner Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

अगर आपका घर प्राइम लोकेशन पर है, जो दूर से आसानी से दिखता है याफिर मैन रोड से सटा हुआ है। तो आप अपनी छत पर बैनर या होर्डिंग लगवाकर अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आप चाहे तो किसी विज्ञापन एजेंसी से सम्पर्क कर सकते है। या फिर आप सीधे किसी कंपनी से डायरेक्ट भी संपर्क कर सकते है। जो हर तरहा के क्लियरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएगी। Hoardings and Banner का किराया प्रॉपर्टी की लोकेशन के आधार पर तय होती है।

Beekeeping Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

अपने घर की छत पर मधुमक्खी पालन करना पर्यावरण की मदद करते हुए पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। अगर आप अपनी छत का उपयोग करके वास्तव मे पैसा कमाना चाहते है तो आप मधुमक्खी पालन शुरू कर सकते है और शहद इकठ्ठा करके लोकर बाजार मे या ऑनलाइन बेच सकते है। आप थोड़े से प्रशिक्षण और सही उपकरणो के साथ आप आसानी से यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप न केवल शहद बेचकर पैसे कमाएगें बल्कि आप पर्यावरण मे भी योगदान देगें।

Art Studio & Gallery Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

अगर आप एक कलाकार है या ऐसे कलाकारो को जानते है जो शो करने के लिए जगह की तलाश कर रहे है तो आपकी छत एक क्रिएटिव स्टूडियो या गैलरी के रूप मे काम आ सकती है। आप कलाकारो को शो करने, वर्कशॉप या कला कक्षाओं के लिए जगह किराए पर दे सकते है। अगर आप यह सब कर सकते है तो आप इसे अपने निजी स्टूडियो के तौर पर भी उपयोग कर सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको कुछ बुनियादी बातो को ध्यान मे रखना  होगा। घर की छत पर हवा, सूर्य का प्रकाश अच्छा हो। फिर रात के लिए लाइटिंग, फर्निचर, स्टोरेज और डिस्प्ले एरिया के लिए योजना बनाए। अंत मे अपने स्टूडियो को व्यक्तिगत और रचनात्मक बनाने के लिए सजावट और एक्सेसरीज़ का चयन कर सकते है।

पैसा कमाने वाले बिजनेस

Yoga & Fitness Studio Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

अगर आपकी छत पर अच्छी जगह है तो योग या फिटनेस स्टूडियो खोल सकते है। आप अपने आसपास के लोगो को योगा, ध्यान, एरोबिक्स, या जुम्बा ट्रेनिंग भी दे सकते है। आपको ज्यादा उपकरणो की आवश्यकता नही है। बस लोगो के अभ्यास के लिए सुरक्षित और साफ जगह की आवश्यकता होगी। अगर आप फिटनेस ट्रेनर या योग कोच है आप अपने घर की छत पर योगा या फ़िटनेस स्टूडियो खोलकर पैसा कमा सकते है।

Program & Parties Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

घर की छत प्रोग्राम, पार्टियो और आयोजनो के लिए एक अच्छी जगह होती है। आप अपनी छत को लोगो को किराए पर उन लोगो को दे सकते है। जो जन्मदिन, छोटे समारोह या कॉर्पोरेट आयोजनो के लिए जगह की तलाश मे रहते है। ऐसे मे आप अपनी छत उनको दे सकते है और उनसे किराया चार्ज कर सकते है। आप अधिक पैसा कमाने के लिए खानपान, सजावट या मनोरजंन जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी दे सकते है। एक सजा हुआ अच्छी तरहा से बनाए रखा हुआ स्थान देकर आप इन आयोजनो की मेज़बानी के लिए किराया ले सकते है और पैसा कमा सकते है।

FAQ,s Ghar ki Chat Par Shuru Kare Ye Shandar Business

क्या घर की छत से पैसा कमाया जा सकता है?

हां, घर की छत से पैसे कमाने के कई तरीके है। आप मोबाइल टावर लगाने, सोलर पैनल लगाने, विज्ञापन होर्डिंग और टेरेस फार्मिंग जैसे तरीको से पैसा कमा सकते है। बस आप अपनी लोकेशन और जगह हिसाब से कोई अच्छा तरीका चुनें।

मैं घर की छत पर टावर लगवाकर कितना पैसा कमा सकता हूं?

आप अपने घर की छत पर टावर लगवाकर महीने के 50 से 60 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है।

विज्ञापन होर्डिंग लगवाकर कितना पैसा कमाया जा सकता है?

विज्ञापन होर्डिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है, यह शहर, स्थान, स्थान होर्डिंग का आकार और विज्ञापन के आकार, प्रकार और उसकी अवधि पर निर्भर करता है। भारत मे होर्डिंग विज्ञापन की औसतन लागत 10 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये प्रतिमाह तक है।

Leave a Comment