2025 मे Seekho App Se Paise Kaise Kamaye – जानिए 7 Best तरीके

Seekho App Se Paise Kaise Kamaye:- दोस्तो आज के समय मे आपको किसी न किसी स्किल से लेस होना बहुत जरूरी हैं चाहे आप कितने ही पढे लिखे हो। क्योकि आप बिना किसी स्किल के पैसा नही कमा सकते है। आज के डिजिटल दौर मे आपको पैसा कमाने के लिए स्किल फुल होना ही चाहिए। क्योकि अब कंपनियां बिना स्किल फुल युवाओं को ही हायर कर रही है। ऐसे मे अगर आप कोई स्किल सीखना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है तो आप सही जगह पर है क्योकिं आज के इस लेखन मे हम आपको बताएगें कि Seekho App से पैसे कैसे कमाए जा सकते है।

सीखो ऐप एक ऐसा ऐप है जो आपको विभिन्न प्रकार की स्किल मुफ्त मे सीखने के साथ साथ पैसे कमाने के भी अवसर प्रदान करता है। यानी Seekho App पर आप सीखने के साथ साथ पैसा भी कमाएगें। तो चलिए शूरू करते है और जानते है कि Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

Seekho App क्या है व Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

सीखो ऐप एक भारतीय ऐप है जिसा साल 2020 मे लॉन्च किया गया है। Seekho App शिक्षा पर आधारित है। इस ऐप को युवाओं और पैशेवरो अपनी स्किल मे सुधार करने और अतिरिक्त ज्ञान प्राप्त करने के लिए विकसित किया गया है। इस ऐप का लक्ष्य भारत के शिक्षा स्तर मे सुधार करना और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। सीखो ऐप पर आप कम्यूनिकेशन स्किल, स्टॉक मार्केट, डिजिटल मार्केटिंग, बिज़नेस आइडियाज़ जैसी अन्य कई प्रकार की स्किल बहुत ही आसानी से सीख सकते है। Seekho App मे सभी इन सभी कोर्स की शॉर्ट वीडियो, लाइव क्लास, छोटे कोर्स उपलब्ध कराए गए है।

जिससे आप कोई भी स्किल बहुत ही आसानी से सीख सकते है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे सभी कोर्स आपको हिंदी भाषा मे मिलते है। अगर आप सीखो ऐप से किसी कोर्स को डाउनलोड तो आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। यह मात्र 149 रुपये से शुरू होता है। आज के समय मे इस ऐप पर 10 हजार से भी अधिक कोर्स उपलब्ध है। इसी कारण इसको केवल भारत मे ही 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। Seekho App आपको Seekho App Se Paise Kaise Kamaye के भी अवसर प्रदान करता है। चलिए जानते है कैसे?

Terabox App से पैसे कैसे कमाए

Seekho App Se Paise Kaise Kamaye की समीक्षा

आर्टिकलSeekho App Se Paise Kaise Kamaye
ऐप का नामSeekho App
लॉन्च किया गयारोहित चौधरी, कीर्तय अग्रवाल और यश बनवानी द्वारा
कब लॉन्च किया गयासाल 2020
ऐप का प्रकारSkill Development and Learning
ऐप का आकार50 MB
रेटिंग4.5
रिव्यू2 लाख +
कुल डाउनलोड5 करोड़ +
पैसे कमाने के तरीके5 +
डाउनलोड लिंकClick Here

Seekho App पर क्या क्या सीख सकते है

सीखो ऐप पर 10 हजार से भी अधिक फ्री और प्रीमियम कोर्स उपलब्ध हैं इनमे से कुछ कोर्स इस प्रकार है। जो आप Seekho App के माध्यम से सीख सकते है।

  • Public Speaking
  • Communication Skill
  • Resume and Interview tips
  • Business Strategy
  • Basic Stock Marketing
  • Digital Marketing
  • MS Excel Skill
  • Sales Mastery
  • Entrepreneurship etc.

Seekho App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके

अब हम आपको Seekho App Se Paise Kaise Kamaye के वह सभी तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप कोई भी स्किल सीखने के साथ साथ पैसा कमा सकते है।

Quests पूरा करके Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

Seekho App Se Paise Kaise Kamaye का सबसे पहला तरीका Quests का है।इसमे आपको हर रोज टास्क मिलता है जिसे Quests कहा जाता है। आप इन टास्क को पूरा करके पैसा कमा सकते है। इसमे वीडियो देखना, क्विज़ खेलना, गेम खेलना, ऐप मे किसी दूसरो को इन्वाइट करना या फीडबैक देना शामिल हो सकते है। अगर आप इनको पूरा करके सबमिट करते हैं तो आपको कुछ रिवार्ड के तौर पर कुछ क्वाइंन मिलते है। जिनको आप बाद मे भुना सकते है। इसके अलावा गिफ्ट कार्ड या कैश मे कन्वर्ट कर सकते है।

Refer and Earn करके Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

यह ऐप अपना एक रेफरल प्रोग्राम चलाता है। आप इस प्रोग्राम मे शामिल होकर भी पैसा कमा सकते है। जब आप इस को डाउनलोड करके साइन अप करते है तो आपको सीखो ऐप का रेफर लिंक मिलता है। आप उस लिंक को दूसरे लोगो को शेयर करते है तो आप पैसा कमाते है। Seekho App आपको प्रति रेफर 100 रुपये तक देता है। अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप इस लिंक को अपने सोशल मीडिया पर दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है।

इसके बाद जो कोई भी आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करेगा और साइन अप करेगा तो आपको 100 रुपये मिलेगें। अगर आप एक दिन मे 10 सफल रेफर भी कर देते है तो आप एक दिन मे 1000 रुपये आसानी से कमा लेगें।

Live Competition and Contests मे भाग लेकर Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

इस ऐप मे समय समय पर लाइव प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। आप इनमे प्रतिभाग कर सकते है और पैसा कमा सकते है। अगर आप Live Competition and Contests भाग लेते है और जीत जाते है तो कैश, वॉउचर और अलग अलग रिवार्ड मिलते है। यह सभी प्रतियोगिताए आमतौर पर क्विज़ फॉर्म मे होते हैं जिसमे आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है आपको उनका जबाव देना होता है। इसमे सामान्य ज्ञान, वित्तीय और बिजनेस से सम्बन्धित प्रश्न शामिल होते है। इसे आप जितने अधिक सही जबाव देगें आपको उनता ही रिवार्ड मिलेगा। इससे आपकी जानकारी बढ़ती है और आपको अधिक से अधिक सीखने को मिलता है।

रियल पैसा कमाने वाला ऐप

Skill Learning से Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

आप सीखो ऐप पर दूसरो लोगो को कोई स्किल सिखाकर भी पैसा कमा सकते है। इसमे डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेबसाइट डेवलेपमेंट, और कंटेंट राइटिंग जैसी प्रमुख स्किल शामिल है। जब आप इन इनमे से किसी स्किल मे अच्छे हो जाते है तो आप फ्रीलांस वेबसाइट काम करके पैसा कमा सकते है। इसके अलावा छोटे व्यवसायो को अपनी सेवाएं देकर पैसा कमा सकते है।

Course Sell करके Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप किसी स्किल या विषय मे अच्छे हो जाते हैं तो आप Seekho App पर खुद का कोर्स बनाकर भी बेच सकते है और पैसा कमा सकते है। इससे आप अपने कोर्स की हर बिक्री पर पैसा कमाएगें। इसमे आप एक बार अपना कोर्ड बनाकर अपलोड कर देते है तो आप लंबे समय तक पैसा कमा सकते है।

Partner Program मे शामिल होकर Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

सीखो ऐप एक पार्टनर प्रोग्राम भी चलाता है। इसमे आप इस ऐप के अन्य उपयोगकर्ताओं को कोर्स रजिस्टर करने के लिए रेफर कर सकते है। इसके लिए आपको उस कोर्स का एक यूनिक रेफरल लिंक मिलेगा, आपको इस लिंक को अपने दोस्तो और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। जब भी कोई आपका मित्र या कोई नया यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करके कोर्स को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

Sponsorship से Seekho App Se Paise Kaise Kamaye

Seekho App पर आप अपनी प्रोफाइल और स्किल का उपयोग करके ब्रांड्स के साथ पार्टनशिप करके भी पैसा कमा सकते है। यह पार्टनर्शिप प्रोग्राम आपको स्पॉन्सरशिप और अन्य विज्ञापन गतिविधियो से के रूप मे हो सकती है। जिससे आप अतिरिक्त पैसा कमा सकते है।

Seekho App कैसे डाउनलोड करे

अगर आप Seekho App Se Paise Kaise Kamaye चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने फोन मे सीखो ऐप डाउनलोड करना होगा। सीखो ऐप आप डाउनलोड करना आसान है आप निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके सीखो ऐफ डाउनलोड कर सकते है।

  • Seekho App Se Paise Kaise Kamaye के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
  • इसके बाद आपको सर्च आइकन पर Seekho App लिखकर सर्च करना है।
  • अब आपके सामने सीखो ऐप खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको Install का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही कुछ दे बाद आपके मोबाइल फोन मे सीखो ऐप डाउनलोड होकर आ जाएगा।
  • इस प्रकार आप सीखो ऐप आसानी से डाउनलोड कर सकते है और अपना एक अकाउंट बना सकते है।

Real Money Earning Apps

Seekho App पर अकाउंट कैसे बनाए

सीखो ऐप उपयोग करने के लिए आपको एक अकाउंट बनाने की आवश्कता होगी। सीखो ऐप पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया आसान है आप बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके सीखो ऐप पर अपना एक यूनिक अकाउंट बना सकते है और इसका उपयोग कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको Seekho App को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने सीखो खुलकर आ जाएगा।
  • आपको इसमे Register/ Sing Up का का विकल्प मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने अगला पॉप अप खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके Sand OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आफके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स मे दर्ज करना है और Verify के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • वेरिफाई करते ही सीखो ऐप पर आपका एक यूनिक अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप Seekho App ऐप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

FAQ,s

Seekho App से कितना पैसा कमा सकते है?

यह आपकी स्किल, समय और पैसे कमाने की तरीके पर निर्भर करता है।

Seekho App पर कौन-कौन सी स्किल सीखी जा सकती है?

इस ऐप पर डिजिटल मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, और डेटा एनालिसिस जैसी 10 हजार से भी अधिक स्किल उपलब्ध है। आप इनमे से अपनी रूची के हिसाब से कोई भी एक स्किल सीख सकते है।

क्या सीखो ऐप सभी स्किल सीखना निशुल्क है?

हां, सीखो ऐप पर ज्यादातर स्किल सीखने के लिए फ्री है। लेकिन कुछ कोर्स ऐसे है जिनको करने के लिए आपको प्रीमियम चार्ज देना होता है।

क्या सीखो ऐप स्किल सिखाकर प्रमाण पत्र भी देता है?

हां, सीखो ऐप आपको स्किल सिखने के बाद एक प्रमाण पत्र मिलता है जो पूरी तरहा से वैध होता है।

Seekho App ऐप पर प्रीमियम मेंबरशिप चार्ज कितना है?

Seekho App ऐप पर प्रीमियम मेंबरशिप चार्ज मात्र 149 रुपये है।

मोबाइल ऐप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment