Fiverr Se Paise Kaise Kamay:- आज के समय मे ऑनलाइन पैसे कमान का क्रेज़ तेजी से बढ़ रहा है हर कोई आज इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के नए नए तरीके खोजने मे लगा हुआ है अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चहते है और इसके लिए आप एक बेस्ट प्लेटफॉर्म तलाश रहे है तो आज हम आपको Fiverr Se Paise Kaise Kamay के बारे मे बताएगें। फाइवर आपको आपकी स्किल के आधार पर काम करने मे मदद करता है जहां से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। Fiverr एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है
जहां फ्रीलांसरो और ग्राहको को जोड़ा जाता है जो विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं की तलाश मे रहते है फाइवर पर आप अपनी स्किल और महारथ से पैसे कमाने के लिए बहुत से अवसर प्राप्त कर सकते है चाहे वह ग्राफिक डिज़ाइन हो, लेखक हो, प्रोग्रामर हो या फिर कोई प्रोफेशनल हो फाइवर आपको अपने हुनर को दिखाने और उसे बेहतर तरीके से मोनेटाइज़ करने का अवसर प्रदान करता है। तो चलिए जानते है Fiverr Se Paise Kaise Kamay

Fiverr क्या है और Fiverr Se Paise Kaise Kamay
फाइवर एक Fiverr Se Paise Kaise Kamay के लिए एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहां आप एक फ्रीलांसर के तौर पर विभिन्न कंपनियो और क्लाइंट्स को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते है। फाइवर पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको क्लाइंटस को गिग्स सेवाएं ऑफर करनी होती है इस प्लेटफॉर्म पर फ्रीलांसरो की सेवाओं को गिग्स कहा जाता है जो वह क्लाइंटस को ऑफर करते है यह वेबसाइट गिग्स पर आधारित सिस्टम पर कार्य करता है।
फाइवर पर एक बार आपका अकाउट बनने के बाद अगर आपकी प्रोफाइल क्लाइंट को पंसद आती है तो वह आपको काम करने के लिए हायर करेगा और प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद आपको कंपनी द्वारा भुगतान कर दिया जाता है Fiverr एक फ्रीलांसिंग मार्केटप्लेस है जहां पर आप दिन मे 3 से 4 घंटे काम करके हर महीने 25000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपेय तक कमा सकते है।
Mobikwik App से पैसे कैसे कमाएं
Fiverr Se Paise Kaise Kamay 2025
Fiverr Se Paise Kaise Kamay के बहुत से तरीके है लेकिन हम आपको इसके आसानी से पैसे कमाने के तरीको के बारे मे बताने वाले है। अब Fiverr एक फ्रीलांसिंक वेबसाइट है जो हर एक व्यक्ति को उसकी स्किल के आधार पर काम करने और Fiverr Se Paise Kaise Kamay का अवसर प्रदान करता है। अगर आप एक राइटर है या वीडियो एडिटर या वेबसाइट डेवलेपर है तो आप फाइवर की मदद से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। यहां हम आपको Fiverr Se Paise Kaise Kamay के दो मुख्य तरीके के बारे मे बाएगें जिनको अपनाकर आप फाइवर से पैसे कमा सकते है।
फाइवर पर सर्विस देकर Fiverr Se Paise Kaise Kamay
Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहां आप अपनी विशेषज्ञता और स्किल के अनुसार सेवाएं प्रदान करके पैसे कमा सकते है अगर आप किसी विशेष क्षेत्र या प्रोफेशन मे अच्छे है या फिर आपके पास किसी फिल्ड का अच्छा अनुभव है तो आप उसी क्षेत्र से जुड़ी सेवाएं देकर फाइवर से पैसे कमा सकते है। फाइवर पर आपको हर स्किल से जुड़े हजारो क्लाइंट मिल जाएगें जिनको आप सर्विस देकर Fiverr Se Paise Kaise Kamay सकते है।
फाइवर पर काम करके Fiverr Se Paise Kaise Kamay के लिए बेस्ट Niche इस प्रकार है।
- ब्रांड व कंपनियो के लिए आकर्षक और प्रोफेशनल लोगो डिजाइन
- ग्राफिक डिजाइन, बैनर, इन्फोग्राफिक्स और अन्य डिज़ाइन सेवाएं।
- डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग मॉडल्स और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मार्केटिंग और प्रमोशन
- वेबसाइट सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सेवाएं
- ऑडियो रिकॉर्डिंग और वॉयस ओवर सेवाएं
- वेबसाइट डिजाइनिंग और डेवलेपमेंट सेवाएं
- वीडियो संपादन और पोस्ट-प्रोडक्शन सेवाएं
- लेखन, ब्लॉग पोस्ट, और कंटेंट क्रिएशन
- प्रोडक्ट की पेशेवर फोटोग्राफी।
Millionaire Track से पैसे कैसे कमाएं
एफिलिएट मार्केटिंग करके Fiverr Se Paise Kaise Kamay
Fiverr पर आप फाइवर एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते है अगर आप फाइवर से बिना कुछ काम किए पैसे कमाना चाहते है तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको फाइवर का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। इसके बाद आपको इस ऐप या वेबसाइट का एफिलिएट लिंक क्रीएट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंटस व ब्लॉग पर शेयर करना होगा इसके लिए आपके पास एक बड़ी ऑडियस होनी चाहिए।
जब भी आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट पर साइन अप करता है या इस वेबसाइट से कोई सर्विस खरीदता है तो आपको इसका Incentive के तौर पर पैसे मिलेगें। अगर आप यूट्यूबर या ब्लॉगर है तो आप फाइवर एफिलिएट प्रोग्राम को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है।
Fiverr कैसे काम करता है
फाइवर वेबसाइट एक फ्रीलांसिंग मार्केट है जो फ्रीलांसर और क्लांइट को आपस मे जोड़ती है अगर आप वेब डिज़ाइनर, वीडियो एडिटर, लोगो डिज़ाइनर, कंटेट राइटर या सोशल मीडिया आदि क्षेत्र मे अनुभव या जानकारी रखते है तो आप फाइवर पर फ्री लांसिग जॉब करके पैसे कमा सकते है। Fiverr आपके हुनर को गिग्स के तौर पर सूचीबद्ध करने की सुविधा देता है जिनको आप अलग अगल कंपनियो और क्लाइंट्स को ऑफर करके महीने मे 1 लाख रुपेय से अधिक तक कमा सकते है। जब कोई क्लाइट फ्रीलांसर से कोई सर्विस लेता है तो उसका कुछ कमीशन फाइवर अपने पास रखता है और फ्रीलांसर को देता है फाइवर आम तौर पर 5.5% से 20% कमीशन चार्ज करता है।
Fiverr Se Paise Kaise Kamay के दो प्रमुख पक्ष होते है
सेलर/विक्रेता
विक्रेता वह व्यक्ति होता है जो अपने हुनर को बेचकर पैसे कमाना चाहता है आसान भाषा मे कहे तो फ्रीलांसिंग करने वाला एक व्यक्ति ही विक्रेता है जो अपने स्किल और अनुभव का प्रदर्शन करके प्रोजेक्ट प्राप्त करता है और उनको पूरा करके पैसे कमाता है।
क्लाइंट/एजेंसी
क्लाइंट वह व्यक्ति या संस्था होती है जो अपना काम करवाने के लिए सेवाएं खरीदती है यह एक छोटी संस्था या बड़ी संस्था भी हो सकती है क्लाइंट ऐसे लोगो को हायर करते है जो उनके प्रोजेक्ट को कम समय मे और अच्छे तरीके से पूरा कर सके।
भुगतान प्रक्रिया
फाइवर पर आपको क्लाइंट से प्रत्यक्ष रुप से भुगतान नही मिलता है क्लाइंट फाइवर को भुगतान करते है और जब आपका प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है तो फाइवर अपना 20% Incentive काटकर आपकी कमाई का बाकि 80% आपके फाइवर अकाउंट मे ट्रांसफर कर देता है फाइवर पर आपके पैसे आपके फाइवर अकाउंट मे आने मे एक या दो सप्ताह का समय लगता है।
इंडिया मार्ट (IndiaMART) से पैसे कैसे कमाएं 2025
Fiverr से पैसे कैसे Withdrawal करें
जब भी कोई क्लाइंट आपसे सर्विस लेता है तो पहले फाइवर थोड़े पैसे ही देता है जैसे ही आप काम पूरा कर लेते है तो फाइवर आपना कमीशन काटकर आपके पूरे पैसे दे देता है जो आपके Fiverr वॉलेट मे जमा हो जाते है। जिन्हे आपको Withdrawal करने के लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा।
- सबसे पहले आपको Fiverr पर Login करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको Selling के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Earn पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपको Balance के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको Payment के विकल्प पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी दर्ज कर देनी है और Withdrawal के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपका पूरा पेमेंट आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाएं
- फाइवर पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट fiverr.com पर जाना है।
- इसके आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको Join का विकल्प मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Continue With Google पर क्लिक करना है और अपनी ईमेल आईडी का चयन करके Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना यूजर नेम व पासवर्ड दर्ज करके क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको मेन्यु मे Become a Seller पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Fiverr पर Profile कैसे Setup करें
फाइवर पर अकाउंट बनाने के बाद आपको आपनी प्रोफाइल सेटअप करने के लिए निचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है और सेटिंग्स मे जाकर अपना पूरा नाम दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको प्रोफाइल पिक्चर, बायो, स्किल्स, और एजुकेशन की जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपको सिक्योरिटी के ऑफ्शन मे जाकर अपने फोन को वेरिफाई करे।
- अब आपके फोन पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आपकी प्रोफाइल पूरी हो जाएगी।
(Chat GPT) चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाएं
Fiverr पर (Gig) गिग कैसे क्रीएट करें
Fiverr Se Paise Kaise Kamay के लिए फाइवर पर गिग्स वह सेवा हैं जो आप अपने क्लाइंट्स को प्रदान करते है जहां गिग्स क्रीएट करना एक महत्वपूर्ण काम है क्योकि आपके गिग के माध्यम से ही क्लाइंट आपके काम और आपकी स्किल को पहचानते है और आपको अपने प्रोजेक्ट के लिए हायर करते है तो चलिए आगे हम जानते है कि गिग्स कैसे क्रीएट करें?
- सबसे पहले आपको Fiverr से लिंक के ऑप्शन पर जाना है और Create New Gig के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको गिग्स का टाइटल का चयन करना है।
- अब आपको अपनी स्किल के अनुसार कैटेगरी का चयन करना है जैसे अगर आप एक राइटर है तो राइटिंग की कैटेगरी सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपने गिग्स और कैटेगरी से जुड़े 5 टैग्स का चयन करना है जो आपके काम को सर्च करने मे सहायता करें।
- इतना करने के बाद आपको कीमत निर्धारित करनी है आप अपनी कीमत को बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम तीन कैटेगरी मे भी बाट सकते है यहा पर आपको कीमत के साथ साथ यह भी बताता होगा कि आप अपने क्लाइंट को कितने समय मे काम करके दे सकते है।
- इसके अलावा आपको डिस्क्रिप्शन और FAQ को शामिल करना है गिग डिस्क्रिप्शन मे आपको बताता होगा कि आप अपने ग्राहको को किस प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराते है।
- इसके अलावा आप क्लाइंटो से वह सभी जानकारी ले सकते है जो प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जरूरी है।
- इसके बाद आप गिग गैलरी मे आप अपने काम के सैंपल एड कर सकते है ऐसे करने से आपके ग्राहक आपको बेहतर तरीके से समझ पाएगें।
- सभी जरूरी जानकारी भर देने के बाद आपको अपना गिग पब्लिश कर देना है जहां से आपको आसानी से क्लाइंट मिलने मिलने लगेंगें।
Fiverr Se Paise Kaise Kamay के महत्वपूर्ण टिप्स
- फाइवर पर एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाएं ताकि क्लाइंट आपकी प्रोफाइल क्लाइंट को आकर्षित करें।
- अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर नए है तो शुरूआत मे गिग क्रीएट करते समय अपनी कीमतो को दूसरो की अपेक्षा थोड़ी कम रखें इससे आपको पहले क्लाइंट मिलेगें जिससे आपके रिव्यू जल्दी इकठ्ठा होगें।
- अपने ग्राहको को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं उपलब्ध कराएं ताकि वह आपकी सेवा से संतुष्ट हो सके और अच्छे रिव्यु दे सके।
- आप अपने अकाउंट मे अतिरिक्त सेवा को भी जोड़ सकते है आप छोटे-मोटे अतिरिक्त सर्विसेज़ो को प्रदान करके अतिरिक्त कमाई कर सकते है।
- फाइवर पर आप अपनी आईडी बनाते समय अपने नाम के आगे अपना स्किल भी जोड़ सकते है इसके आपके क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल देखते ही पता चल जाएगा कि आपका काम क्या है।
- आप अपने क्लाइंट्स के रिव्यू और रेटिंग्स को अपनी प्रोफाइल पर अवश्य दिखाएं इससे आपकी प्रोफाइल अधिक विश्वसनीय और वास्तविक लगती है।
पूछे जाने वाले प्रश्न
जी हां, (Fiverr) फाइवर पर ऑनलाइन पैसे कमाना सफल और सुरक्षित है यह फ्रीलांसरो और ग्राहक दोनो को सुरक्षित भुगतान करने और लेन देन की सुविधा देते है इसके लिए कई सुरक्षा उपाय अपनाएं गए है जिनसे प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले सभी लोगो को सुरक्षा मिलती है।
जी नही, (Fiverr) फाइवर से पैसे कमाने के लिए आपको कोई निवेश करने की आवश्यकता नही है यहां से आप बिना निवेश के पैसे कमा सकते है।
अब (Fiverr) फाइवर एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है यहां पर आप अपनी स्कील के अनुसार काम करके प्रतिमाह 25000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते है यहां आपकी कमाई आपकी स्किल और आपकी मेहनत पर निर्भर करती है।
फाइवर पर आप अपनी जो भी सेवाएं देते है उनको गिग्स कहा जाता है आपका गिग्स सम्भावित खरीदारो के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने और उनको आपके साथ ऑर्डर देने से पहले सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने का एक अवसर है।
अगर आपके पास कोई भी स्किल नही है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके Incentive के तौर पर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको फाइवर ऐप का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा।
Fiverr पर काम करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।